General Knowledge Quiz || कौन सा प्राणी अपने माता-पिता दोनों का दूध पीता है?

General Knowledge Quiz ||  कौन सा प्राणी अपने माता-पिता दोनों का दूध पीता है?

General Knowledge Quiz || पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल1: कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघल जाती है?
जवाब1: मोमबत्ती ही एक ऐसी चीज है, जो सर्दियों में भी पिघलती है.

General Knowledge Quiz ||  कौन सा प्राणी अपने माता-पिता दोनों का दूध पीता है?
जवाब2: हिमसागर एक्सप्रेस ही एक ऐसी ट्रेन है, जो भारत के 12 राज्यों से गुजरती है.

सवाल 3 - कौन सा प्राणी अपने माता-पिता दोनों का दूध पीता है?
जवाब 3 - कबूतर, हंस, फ्लेमिंगो और बतख आदि ऐसे प्राणी हैं जिनमें क्रोप मिल्क पाया जाता है. ये सभी नर और मादा अर्थात् माता-पिता इसको अपने नवजात शिशुओं को पिलाते और पोषण प्रदान करते हैं.

सवाल4: कौन सा जानवर सबसे ज्यादा समय तक जिंदा रहता है?
जवाब4: कछुआ ही वो जानवर है, जिसकी उम्र धरती पर मौजूद सभी जानवरों में सबसे ज्यादा होती है.

यह भी पढ़ें ||  बड़ी उपलिब्ध: हिमाचल की आर्या डोगरा ने जेईई मेन 99.42 प्रतिशत अंक लेकर चमकाया नाम

सवाल 5 - किस फल को हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं?
जवाब 5 - आप अपनी फ्लाइट में एक नारियल नहीं ले जा सकते हैं. नारियल हाल ही में निषिद्ध वस्तुओं की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

सवाल 6 - दुनिया के किस देश में परमाणु हमला हुआ था?
जवाब 6 - जापान में परमाणु हमला हुआ था.

सवाल 7 - भारत की पहली मेट्रो रेल सेवा कहां शुरू हुई थी?
जवाब 7 - 24 अक्टूबर 1984 को भारत की पहली मेट्रो  के रूप में मेट्रो रेलवे, कोलकाता का शुभारंभ हुआ.

सवाल 8- अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?
जवाब 8 - अंग्रेजों ने पहला कारखाना सूरत में खोला था.

Focus keyword