General Knowledge Quiz || किस विटामिन की कमी से हमारे शरीर का रंग काला होने लगता है?

General Knowledge Quiz || जैसा कि सभी जानते हैं, आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) दोनों बहुत महत्वपूर्ण हैं। इनसे जुड़े कई प्रश्न एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जिनके […]

General Knowledge Quiz || किस विटामिन की कमी से हमारे शरीर का रंग काला होने लगता है?

General Knowledge Quiz || जैसा कि सभी जानते हैं, आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) दोनों बहुत महत्वपूर्ण हैं। इनसे जुड़े कई प्रश्न एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए प्रश्नों को पूरी तरह से पढ़ें और उनका जवाब दें। हालाँकि, सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए हैं; फिर भी, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।

सवाल 1 – बताएं आखिर भारत कोकिला के नाम से किसे जाना जाता था?
जवाब 1 – बता दें कि भारत कोकिला के नाम से सरोजिनी नायडू को जाना जाता था.

General Knowledge Quiz || किस विटामिन की कमी से हमारे शरीर का रंग काला होने लगता है?
सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि “बनारस हिंदू विश्वविद्यालय” की स्थापना किसने की थी?
जवाब 2 – दरअसल, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना मदन मोहन मालवीय (Madan Mohan Malviya) ने की थी.

सवाल 3 – आखिर कुतुब मीनार का ढांचा किसने पूरा किया था?
जवाब 3 – बता दें कि कुतुब मीनार का ढांचा इल्तुतमिश (Iltutmish) ने पूरा किया था.

सवाल 4 – भारतीय तट रेखा की कुल लंबाई कितनी है?
जवाब 4 – दरअसल, भारतीय तट रेखा की कुल लंबाई 7516 किलोमीटर है.

सवाल 5 – क्या आप जानते हैं कि आखिर ग्रैंड ट्रंक रोड, जिसे बादशाही सड़क और सड़क-ए-आजम के नाम से भी जाना जाता है, उसे किसने बनवाया था?
जवाब 5 –  बता दें कि ग्रैंड ट्रंक रोड, जिसे बादशाही सड़क और सड़क-ए-आजम के नाम से भी जाना जाता है, उसे शेर शाह सूरी ने बनवाया था.

सवाल 6 – बताएं आखिर किस विटामिन की कमी से हमारे शरीर का रंग काला होने लगता है?
जवाब 6 – दरअसल, विटामिन ई (Vitamin E) की कमी के कारण हमारे शरीर का रंग काला होने लगता है. इसकी कमी को दूर करने के लिए हमें मूंगफली, अखरोट और कीवी आदि खाना चाहिए.

Focus keyword