Himachal Dream-11 Winner || किस्मत हो तो ऐसी… सिर्फ 59 रुपये लगाकर कमाए 1 करोड़, एक झटके में बदल गई मजदूर के बेटे की जिंदगी
न्यूज हाइलाइट्स
पत्रिका न्यूज डेस्क: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आज युवाओं को करोड़पति बनाने का सपना पूरा कर रहा है। आज हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया एप्लीकेशन व सट्टेबाजी App dream11 की, dream11 ने आईपीएल सीजन के दौरान कई युवाओं को करोड़पति बनने का सपना पूरा किया हुआ है । वहीं हिमाचल प्रदेश के कई युवाओं को dream11 की ओर से करोड़पति बनाया गया है । अब एक बार फिर जिला चंबा के एक युवक को dream11 द्वारा RR VS DC के बीच खेलेंगे मैच में चौथा नंबर लाने पर युवक को करोड़पति बनाया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवक हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल चुराह के दायरे में आने वाले ग्राम पंचायत चीह के शिडयालू गांव का रहने वाला अमर सिंह को कारोडपति बना हुआ है । जिसने 4 टीमें लगाई थी जिसमें एक टीम में उनकी किस्मत चमक उठी है। dream11 एप्लीकेशन द्वारा युवक को मेल व फोन के माध्यम से सूचित किया गया वहीं जब युवक ने अपने डैशबोर्ड को देखा तो खुद ही हैरान रह गया। युवक बताता है कि कभी उसने सोचा नहीं था कि dream11 में पिछले काफी समय गेम वह टीम में बनाता रहता था लेकिन कभी उसे सफलता नहीं मिली थी लेकिन आखिरकार 2024 का के आईपीएल उनके लिए वरदान साबित हो गया।
डिस्क्लेमर
हम अपनी इस कंटेंट के माध्यम से किसी ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं बल्कि इस प्लेटफार्म पर जीतने वाले युवाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं यदि आप भी ऐसे ऑनलाइन एप्लीकेशन पर इन्वेस्ट कर रहे हैं तो कृपया विशेषज्ञों से जरूर सुझाव ले लें। अन्यथा नुकसान की जिम्मेवारी आपकी रहेगी इस पर पत्रिका न्यूज़ हिमाचल कोई पुष्टि नहीं करता है ।
विज्ञापन