Ratan Tata की कंपनी को तगड़ा मुनाफा, बांटेगी एक साथ 2 डिविडेंड
Ratan Tata || देश की दिग्गज ऑटो कंपनी Tata Motors ने नतीजों के साथ Dividend का ऐलान कर दिया है. Tata Motors के प्रॉफिट में तगड़ा उछाल आया है. जिस कारण कंपनी ने एक साथ दो Dividend देने का भी ऐलान कर दिया है. Tata Motors के कंसोलिडेंड नेट प्रॉफिट में 46 फीसदी की ग्रोथ आई है. यह वित्त वर्ष 2023 के चौथी तिमाही में 12,033 करोड़ था, जो 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 17,529 करोड़ रुपये हो चुका है.
Tata Motors के रेवेन्यू में 13 फीसदी से ज्यादा उछाल आई है और यह 1.20 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. Tata Motors के Q4FY24 में EBITDA मार्जिन 17,900 करोड़ रुपये थी, जो सालाना आधार पर 26.6% अधिक है. कंपनी का टैक्स से पहले प्रॉफिट 9,500 करोड़ रुपये रहा जबकि नेट ऑटोमोटिव लोन और कम होकर 16,000 करोड़ रुपये हो गया है.कंपनी ने प्रॉफिट के साथ फाइनल Dividend और स्पेशल Dividend का ऐलान किया है, जो कंपनी के एजीएम के बाद 28 जून तक जारी की जाएगी. Tata Motors ने फाइनल Dividend के तौर पर 6 रुपये प्रति शेयर और स्पेशल Dividend 2 रुपये प्रति शेयर का ऐलान किया है. जगुआर लैंड रोवर सेगमेंट में कंपनी ने वित्त वर्ष 24 के अंत में लगभग 133,000 वाहनों की ऑर्डर बुक दर्ज की है.