Petrol Diesel Price || लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, देश में यहां ₹15.3 तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

कुछ समय पहले भी सरकार ने 2 रूपये कम किये थे पेट्रोल डीजल के दाम

Petrol Diesel Price ||  पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती के बाद अब लक्षद्वीप के सभी दीपों पर पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपए लीटर और डीजल के दाम 95.7 ₹1 लीटर हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले  ने पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में ₹2 प्रति लीटर की कटौती की थी जिसका लाभ देशवासियों को
Petrol Diesel Price || लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार का बड़ा तोहफा,  देश में यहां ₹15.3 तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price ||  केंद्र की मोदी सरकार (modi government ) ने पेट्रोल और डीजल को लेकर आज एक बहुत बड़ा तोहफा (gift) दिया है। भारत के लक्ष्यदीप में एंड्रोट, और कल्पेनी द्वीप के लिए 15.3 रुपए प्रति लीटर और कावारती और मिनिकाय के लिए 5.2 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल (petrol & diesel) के दाम में कटौती की गई है पेट्रोल और डीजल के दाम में यह नई कीमतें आज से प्रभावी हो हैं।

पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती ( big cut) के बाद अब लक्षद्वीप के सभी दीपों पर पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपए लीटर और डीजल के दाम 95.7 ₹1 लीटर हो गई है। आपकी जानकारी (for your  information) के लिए बता दें कि बीते दिन केंद्र सरकार (center government) लोकसभा चुनाव से पहले  ने पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में ₹2 प्रति लीटर ( two rupees per litre) की कटौती की थी जिसका लाभ देशवासियों को मिल भी रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम को कम करने की यह ऐलान  चुनाव आयोग के लोकसभा (loksabha) की तारीख ऐलान से ठीक पहले किया गया था।

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में ₹2 कम करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बसाबित कर दिया है कि वह देश के लोगों को  के हितों को अपने परिवार (family ) का हित मानते हैं, जनता की सेवा करना हमेशा उनका लक्ष्य रहा है। वहीं लक्षद्वीप में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के  पहले ऐसे नेता है जिन्होंने लक्षद्वीप वासियों को अपना परिवार माना है

देश के महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम

 देश की राजधानी दिल्ली (National capital Delhi) में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 प्रति लीटर हो गई है मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए हो गई है। कोलकाता की अगर बात करें तो कोलकाता (Calcutta) में पेट्रोल की कीमत 103.94 प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 लीटर हो गई है।

लक्षद्वीप में क्यों हुई इतनी भारी कटौती

पेट्रोल के दाम में भारी कटौती का ऐलान (announcement) करते हुए मंत्रालय ने कहा है कि बहुत कम और अब अव्यवहार्य मात्रा के कारण लक्ष्यदीप डिपो में पूंजीगत व्यय की वसूली के लिए पेट्रोल और डीजल (petrol & diesel) के दाम में 6.90 रुपए प्रति लीटर की राशि शामिल की गई थी। यह राशि पिछले तीन साल से शामिल थी। लेकिन अब वसूल पूरी होने के बाद इसे हटा दिया गया है इसे पेट्रोल और डीजल के आरएसपी (rsp)  लगभग 6.90 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी जिससे ग्राहकों (customer ) को लाभ होगा।

यह भी पढ़ें ||  Bank Holidays On Dussehra : दशहरा पर लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर