Lok Sabha Elections 2024 || भाजपा की पहली लिस्ट में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित इन दिग्गजों को मिला टिकट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

हाइलाइट्स
  • किस राज्य से कितनी सीटें आरक्षित हैं? 
  • भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद शुरू
  • यूपी ने उन्हें टिकट दिया
  • पहली सूची में क्या खास?  
Lok Sabha Elections 2024 || भाजपा की पहली लिस्ट में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित इन दिग्गजों को मिला टिकट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Lok Sabha Elections 2024 ||  शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद शुरू किया है। पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी की। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 195 सीटों के उम्मीदवार चुने गए हैं। शेष सीटों पर चर्चा चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। गांधीनगर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उम्मीदवार होंगे। पहली सूची में 34 राज्य और केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। मृतक सुषमा स्वराज की बेटी को भी 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट दिया गया है।

किस राज्य से कितनी सीटें आरक्षित हैं? 

विनोद तावड़े ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 51 सीटें, पश्चिम बंगाल की 26 सीटें, मध्य प्रदेश की 24 सीटें, गुजरात की 15 सीटें, राजस्थान की 15 सीटें, केरल की 12 सीटें, तेलंगाना की 9 सीटें, असम की 11 सीटें, झारखंड की 11 सीटें, छत्तीसगढ़ की 11 सीटें, दिल्ली की 5 सीटें, जम्मू-कश्मीर की 2 सीटें, उत्तराखंड की 3 सीटें और अरुणाचल प्रदेश, गोवा, त्रिपुरा,

यूपी ने उन्हें टिकट दिया

यूपी से इन्हें मिला टिकट कैराना से प्रदीप कुमार, नगीना एससी ओम कुमार, संभल परमेश्वरलाल सैनी, गौतमबुद्धनगर महेश शर्मा, आगरा से एसपी सिंह बघेल, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, मथुरा हेमा मालिनी, आंवला धमेंद्र कश्यप, खीरी अजय मिश्रा टेनी, सीतापुर राजेश वर्मा, हरदोई जयप्रकाश रावत, प्रतापगढ़ सुंदरलाल गुप्ता, इटावा डाक्टर रामशंकर कठेरिया, अमेठी से स्मृति ईरानी, कन्नौज से सुब्रत पाठक, बाराबंकी से उपेंद्र सिंह रावत, अंबेडकर नगर से रीतेश पांडेय, गोंडा से कृतिवर्धन सिंह, बस्ती हरीश द्विवेदी, संतकबीरनगर प्रवीण निषाद, गोरखपुर से रवि किशन, आजमगढ़ से दिनेशलाल यादव, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़ें ||  Credit Card Alert ll क्रेडिट कार्ड का करते हैं धड़ाधड़ इस्तेमाल, थम जाए कंपनी वसूल रही है आपसे ये हिडन चार्ज

पहली सूची में क्या खास?  
  • -195 नामों का एलान
  • -34 केंद्रीय व राज्य मंत्रियों का नाम सूची में
  • -28 महिलाओं को मौका
  • -47 युवा उम्मीदवार, जिनकी उम्र 50 साल से कम है
  • -27 नाम अनुसूचित जाति से
  • -18 प्रत्याशी अनुसूचित वर्ग से  -57 नाम अन्य पिछड़ वर्ग से

Focus keyword