Judicial Custody For CM Kejriwal || केजरीवाल ने जेल के लिए मांगी यह 3 चीजें, इनके सहारे गुजारेंगे 15 रातें

Judicial Custody For CM Kejriwal  ||  केजरीवाल पक्ष के वकील ने जेल में कुछ दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। साथ ही, तीन किताब की मांग की है, रामायण, हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड बाय जर्नलिस्ट नीरज चौधरी, महाभारत। केजरीवाल के वकील ने स्पेशल डाइट की मांग की है। अरविंद केजरीवाल ने अपना लॉकेट, और टेबल चेयर भी मांगी है।
Judicial Custody For CM Kejriwal  || केजरीवाल ने जेल के लिए मांगी यह 3 चीजें, इनके सहारे गुजारेंगे 15 रातें
Judicial Custody For CM Kejriwal || Image credits ।। सोशल मीडिया

CM Arvind Kejriwal ||  केजरीवाल का नया ठिकाना तिहाड़ जेल हेागा ।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अब नया ठिकाना तिहाड़ जेल होगा। यानी उनके कथित शराब घोटाले में 15 दिन की जेल भेजा गया है। 

कोर्ट के आदेश के बाद 15 दिन की जेल

दरअसल, अरविंद केजरीवाल की आज ईडी की हिरासत समाप्त कर दी है। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का फैसला लिया I

केजरीवाल को लेकर तिहाड़ जेल में हड़कंप

Judicial Custody For CM Kejriwal  || केजरीवाल ने जेल के लिए मांगी यह 3 चीजें, इनके सहारे गुजारेंगे 15 रातें
Judicial Custody For CM Kejriwal || Image credits ।। सोशल मीडिया
अरविंद केजरीवाल तिहाड़ के जेल नंबर 2 में रहेंगे। जिसकी तैयारियां जेल प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। जेल के तमाम बड़े अधिकारी दो दिन से इसको लेकर मीटिंग पर मीटिंग कर रहे थे।

केजरीवाल ने मांगी यह तीन किताबें

बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में अध्ययन के लिए कोर्ट से 3 किताबों की मांग की है। जिसमें रामायण, गीता और नीरजा चौधरी की किताब How Prime Minister decide शामिल हैं। जिसमें उन्होंने मांग की है कि उन्हें जेल में तीन किताबें ले जाने की मंजूरी दी जाए. इन किताबों में भगवदगीता, रामायण और वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी की किताब 'हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड' शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने जेल में जरूरी दवाओं की भी मांग की है.

इसी बैरक में थे संजय सिंह

बता दें कि केजरीवाल तिहाड़ की जिस जेल नंबर 2 में रहेंगे, उसमें पहले आप नेता संजय सिंह को रखा गया था। लेकिन केजरीवाल के पहुंचने से पहले उन्हें दूसरे जेल में शिपट कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें ||  Himachal News : हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री ने 108 एम्बुलेंस सेवाओं को लेकर लिया बड़ा फैसला, इतने किमी चलने के बाद होगी बंद

तिहाड़ के जेल नंबर दो में रहेंगे केजरीवाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल जेल-नंबर दो की बैरेक में अकेले ही रहेंगे। सीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़े इंताजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें ||  OPS ll कर्मचारियों को सख्त संदेश, बजट में OPS और 8वां वेतन आयोग गायब; फिर आंदोलन की राह पकड़ेंगे 'बाबू'

जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल

बता दें कि सीएम केजरीवाल पर वह सब नियम कायदे लागू होंगे, जो एक आम कैदी पर लगाए जाते हैं। अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या केजरीवाल जेल से ही दिल्ली सरकार चलाएंगे?