Chamba Pangi Vehicle Accident Update || चालक अनिल कुमार को कुल्लू से पीजीआई चंड़ीगढ़ किया रेफर,
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi Vehicle Accident Update || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के सेचू चसग मार्ग पर एक सूमो वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया था। यह हादसा बिते दिन देरशाम को पेश आया था। हादसे में घायल हुए 6 लोगों में से तीन को कुल्लू रेफर किया गया था। जहां से चालक अनिल कुमार की हालात को देखते हुए पीजीआई चंड़ीगढ़ रेफर किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिते दिन रविवार को चसग गांव में एक युवती घर की छत से अचानक गिर गई। जिसके उपचार के लिए परिजनों ने जब सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया तो वहां पर भर्ती करवाने के बाद युवती के साथ आये परिजन उसी टैक्सी में वापिस घर जा रहे थे। जैसे ही सेचू चसग मार्ग पर पहुंचे तो वहां पर वाहन हादसे का शिकार हो गया। फिलहा इस मामले में यही अपड़ेट सामने आई है कि चालक अनिल को कुल्लू क्षेत्रिय अस्पताल से चंड़ीगढ़ रेफर कर दिया हुआ है।
विज्ञापन