Chamba Crime News || चंबा में चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ युवक, पुलिस ने पुल पर लगाया था नाका
Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Crime News || चंबा || हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेडे अभियान में एक बड़ी सफलता हांसिल की हुई है। जिला चंबा में नशा तस्करी पर लगाम लगाने को पुलिस हर दिन नशे का कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर रही है। जिला पुलिस ने चिट्टा की बड़ी खेप के साथ पंजाब के तीन लोगों को पकड़ा है। तीनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस दल मुख्य आरक्षी हेमराज की अगुवाई में गश्त पर थी। पुलिस दल ने कोटी पुल पर नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान एक कार नंबर CH 01 AH5096 आई। नियमित पुलिस जांच के तहत गाड़ी को रोका।
गाड़ी में सवार तीन लोगों से पूछताछ करी तो वे बुरी तरह से घबरा गए। पुलिस ने शंका के आधार पर तलाशी ली तो 17.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान एकलव्य गिल, मोहित सिंह व निखिल गिल निवासी ग्वाल मंडी पुतलीघर रामतीर्थ रोड अमृतसर जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों से इस बारे में पूछताछ जारी है।
विज्ञापन