Chamba Crime News || चंबा में कार सवार चिट्टा तस्तकाें को रंगे हाथों दबोचा, ऐसे मिली पुलिस को सफलता

Patrika News Himachal
1 Min Read
Chamba Crime News
Chamba Crime News || चंबा। सलूणी-लिग्गा कुंड मार्ग पर पुलिस ने कार सवार दो लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। शनिवार शाम को जब सलूणी पुलिस चौकी की टीम ने कैमली नाला के पास नाकेबंदी की थी। उस दौरान वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी चेकिंग के दौरान एक कार वहां पहुंची। जिसमें भुवनेश कुमार और कार्तिक शर्मा सवार थे। उस कार को पुलिस ने चेकिंग करने के लिए नाके पर रोक लिया।
कार में चिट्टे की तस्करी करते पुलिस ने दबोचे दो तस्कर
जब पुलिस कार की चेकिंग कर रही थी। तो उसमें सवार दोनों लोगों के चेहरे के होश उड़ गए। उनके चेहरे के हाव भाव को देखकर पुलिस को उनके उपर शक हो गया। जब पुलिस ने शक के आधार पर गहनता से कार की तलाशी ली तो डैश बोर्ड में पुलिस को 52.49 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है।

Chamba Crime News
Chamba Crime News
Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम