Pangi Road Accident: पांगी में चन्द्रभागा नदी में गिरी आल्टो कार, 29 वर्षीय युवक घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Pangi Road Accident: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़-सेचू मार्ग पर साचघराट नामक स्थान पर एक ऑल्टो कार सड़क हादसे की ​शिकार हो गई है। हादसे में एक युवक घायल हुआ है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीये लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया हुआ है।

जहां पर उसे भर्ती कर लिया गया है। हादसा शनिवार दोपहर बाद पेश आया है। जब अल्टो कार नंबर एचपी45 0767 कार नंबर जब साच घराट के समीप एक गाड़ी काे  पास दे रही थी तो आचानक कार चंद्रभाग नदी में जा गिरी है।

Pangi Road Accident
Pangi Road Accident

हादसे में 29 वर्षीय विनय कुमार पुत्र विश्मबरनाथ निवासी पुर्थी तहसील पांगी घायल हुआ है। जिसे सिविल अस्पताल किलाड़ में भर्ती कर लिया गया ह्रै। युवक कार में सवार होकर साच गांव की ओर जा रहा था। 

विज्ञापन