Pangi News : फूल यात्रा उत्सव के दौरान कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने संभाला जबरदस्त मोर्चा

Patrika News Himachal
1 Min Read

Pangi News:पांगी घाटी की धरोहर ऐतिहासिक फुल यात्रा उत्सव के दौरान पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए मुख्यालय किलाड़ जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए हुए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल के भांति इस वर्ष में भंगी घाटी के तीन दिवसीय जिला स्तरीय फूलयात्रा उत्सव के लिए पुलिस द्वारा जिला से पुलिस जवान पांगी में ड्यूटी के लिए बुलाए गए है।

15 पुलिस जवान घाटी में ड्यूटी देने के लिए पहुंचे हुए 

फूल यात्रा उत्सव के दौरान किलाड़ बस अड्डा से लेकर सिविल हॉस्पिटल किलाड़ तक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है । वही इस वर्ष जिला से 15 पुलिस जवान घाटी में ड्यूटी देने के लिए पहुंचे हुए हैं।

Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम