Pangi News : कबायली क्षेत्र पांगी घाटी में जिला स्तरीय तीन दिवसीय फूलयात्रा उत्सव शुरूकांग्रेस अध्यक्षा व मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की हुई है

Patrika News Himachal
2 Min Read

Pangi News: पांगी। कबायली क्षेत्र पांगी घाटी में जिला स्तरीय तीन दिवसीय फूलयात्रा उत्सव शुरू हो गई है। फूलयात्रा उत्सव के पहले दिन हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा व मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की हुई है। यह मेला जहां आपसी भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है, वहीं ग्रीष्म ऋतु के समापन और सर्दियों के आवगमन का प्रतीक भी माना जाता है।

कांग्रेस अध्यक्षा व मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

पांगी घाटी (Pangi Valley) में फसलों का काम पूरा होने और शरद ऋतु के आगमन पर सुख-समृद्धि की कामना के लिए हर वर्ष अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में फूल यात्रा मेले का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर करयास, सेरी भटवास, करेल गांव से लोग पारंपरिक परिधान में सज-धजकर वाद्य यंत्रों की धुनों के बीच कूफा गांव तक जाते हैं तथा वहां पूजा-पाठ करते हैं। तीन दिन की इस यात्रा में लोग एक-दूसरे को सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।

(Snowfall) के बाद छह से सात माह तक पांगी मुख्यालय का संपर्क दुनिया से कटा रहता

लोग सर्दियों से बचने के लिए इसी समय में गर्म वस्त्र खरीद लेते हैं क्योंकि यहां बर्फबारी (Snowfall) के बाद छह से सात माह तक पांगी मुख्यालय का संपर्क दुनिया से कटा रहता है। इस दौरान केवल हवाई यात्रा से ही पांगी तक पहुंचा जा सकता है। वहीं, फूल यात्रा के बारे में एक अन्य मान्यता यह है कि तीन दिनों तक लोग आटा पिसवाने के लिए घराट में नहीं जाते हैं, जो अपशगुन माना जाता है और साच पास को आर-पार नहीं करते हैं।

TAGGED:
Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम