WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

Indian Air Force-IAF: करना चहाते है एयर फोर्स में नौकरी तो पहले जान लिजिए ये 5 बेस्ट तरीके, जानें योग्यता और प्रक्रिया

Indian Air Force-IAF: फोटो: PGDP

Indian Air Force-IAF: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force-IAF) में शामिल होने के कई तरीके हैं, जो उम्मीदवार की योग्यता (Eligibility), उम्र (Age) और शिक्षा स्तर (Education Level) पर निर्भर करते हैं। भारतीय वायु सेना में शामिल होने के कई रास्ते (Paths) हैं, जो आपकी योग्यता (Eligibility) और उम्र (Age) पर निर्भर करते हैं। इसमें मुख्य तौर पर तीन ब्रांच (Branches) होती हैं – फ्लाइंग ब्रांच (Flying Branch), तकनीकी ब्रांच (Technical Branch), ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच (Ground Duty Branch)।

अगर आप 12वीं (12th) के बाद शामिल होना चाहते हैं, तो NDA (National Defence Academy) सबसे अच्छा विकल्प (Option) है। अगर आप ग्रेजुएट (Graduate) हैं, तो AFCAT (Air Force Common Admission Test), CDS (Combined Defence Services Exam) और NCC Special Entry आपके लिए सही है। वहीं, अग्निवीर वायु योजना (Agniveer Vayu Scheme) युवाओं के लिए एक नया विकल्प (Option) है। आइए वायु सेना (Air Force) में शामिल होने की प्रक्रिया (Process) के बारे में विस्तार से समझते हैं।

1. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा
NDA परीक्षा (NDA Exam) संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाती है। 12वीं पास (12th Pass) (फिजिक्स और मैथ्स अनिवार्य) और 16.5 से 19.5 वर्ष (16.5 to 19.5 Years) तक के उम्मीदवार यह परीक्षा (Exam) दे सकते हैं। योग्य आवेदकों (Applicants) का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam)  और सामान्य योग्यता परीक्षा (General Ability Test) SSB इंटरव्यू (SSB Interview) और मेडिकल टेस्ट (Medical Test) के आधार पर होता है।

2. संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS)
किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (Graduation) (फिजिक्स और मैथ्स 12वीं में जरूरी) या बी.टेक/बी.ई. (B.Tech/B.E.) वाले 20 से 24 वर्ष (20 to 24 Years) के उम्मीदवार CDS परीक्षा (CDS Exam) दे सकते हैं। CDS परीक्षा (CDS Exam) भी UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें लिखित परीक्षा (Written Exam) के अलावा SSB इंटरव्यू (SSB Interview) और मेडिकल टेस्ट (Medical Test) क्लियर करना जरूरी है।

3. एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT)
AFCAT (Air Force Common Admission Test) के लिए योग्यता (Eligibility) के हिसाब से अलग-अलग ब्रांच (Branches) में चयन होता है। फ्लाइंग ब्रांच (Flying Branch) के लिए ग्रेजुएशन (Graduation) (50% अंकों के साथ) + 12वीं (12th) में फिजिक्स (Physics) और मैथ्स (Maths) होनी चाहिए। ग्राउंड ड्यूटी (Technical Branch): बी.टेक/बी.ई. (B.Tech/B.E.) (Aeronautical, Mechanical, Electronics) जरूरी है। ग्राउंड ड्यूटी (Non-Technical Branch): किसी भी विषय में बैचलर डिग्री (Bachelor’s Degree) प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

4. NCC स्पेशल एंट्री
अगर आप NCC स्पेशल एंट्री (NCC Special Entry) के जरिए वायु सेना (Air Force) में शामिल होना चाहते हैं, तो आपके पास NCC ‘C’ सर्टिफिकेट (NCC ‘C’ Certificate) (एयर विंग (Air Wing)) के साथ ग्रेजुएशन (Graduation) (50% अंकों के साथ) होना चाहिए। 20 से 24 वर्षीय (20 to 24 Years Old) महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसमें पुरुषों (Men) को परमानेंट (Permanent) और शॉर्ट सर्विस कमीशन (Short Service Commission) दोनों मिलते हैं, जबकि महिलाओं (Women) को केवल शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) मिलता है। NCC ‘C’ सर्टिफिकेट (NCC ‘C’ Certificate) धारकों को AFCAT (AFCAT) के बिना AFSB इंटरव्यू (AFSB Interview) और फिर मेडिकल टेस्ट (Medical Test) के लिए बुलाया जाता है। इसके आधार पर मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार की जाती है।

5. अग्निवीर वायु योजना (Agniveer Vayu Scheme)
अग्निवीर वायु योजना (Agniveer Vayu Scheme) के तहत भी 12वीं पास (12th Pass) या तीन साल का डिप्लोमा (Three-Year Diploma) कर चुके युवा वायु सेना (Air Force) में शामिल हो सकते हैं। आवेदकों की उम्र (Age) 17.5 से 21 वर्ष (17.5 to 21 Years) होनी चाहिए। चयन लिखित परीक्षा (Written Exam), फिजिकल फिटनेस टेस्ट (Physical Fitness Test-PFT) और मेडिकल टेस्ट (Medical Test) के आधार पर किया जाता है। हालांकि, इसमें कार्यकाल (Service Period) 4 साल का होता है। इसके बाद 25% उम्मीदवारों (25% Candidates) को स्थायी सेवा (Permanent Service) में लिया जा सकता है।

बता दें कि वायु सेना (Air Force) के मेडिकल मानकों (Medical Standards) के अनुसार उम्मीदवार (Candidate) का फिट (Fit) होना अनिवार्य है। फ्लाइंग ब्रांच (Flying Branch) में जाने के लिए पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट (PABT – Pilot Aptitude Battery Test) और कंप्यूटराइज्ड पायलट सेलेक्शन सिस्टम (CPSS – Computerized Pilot Selection System) पास करना जरूरी है।

Next Story