Abha Card Online Apply Kaise Kare || आभा कार्ड क्या होता है कैसे मिलता है इसका फायदा कैसे करें अप्लाई ,जानिए पूरी जानकारी विस्तार से

अगर आप भी भारत देश के निवासी हैं तो आपको बता दें कि हमारे देश में अलग-अलग योजनाओं को लेकर अलग-अलग कार्ड बनाए जाते हैं
Abha Card Online Apply Kaise Kare || आभा कार्ड क्या होता है कैसे मिलता है इसका फायदा कैसे करें अप्लाई ,जानिए पूरी जानकारी विस्तार से
Abha Card Online Apply Kaise Kare || Image credits ।। Cenva

Abha Card Online Apply Kaise Kare || इसके बाद आपको क्रिएट आभा नंबर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके पास अपने ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड के नंबर से आधार कार्ड प्राप्त करने का विकल्प आएगा। अगर आपको आधार नंबर के जरिए आभा कार्ड मिल जाता है तो आपको तुरंत आपका नंबर

Abha Card Online Apply Kaise Kare ||  अगर आप भी भारत के निवासी हैं तो आपको बता दें कि हमारे देश में अलग-अलग योजनाओं के लिए अलग-अलग कार्ड बनाए जाते हैं।उदाहरण के तौर पर स्वास्थ्य योजना के लिए आयुष्मान भारत कार्ड  (ayushman Bharat card) बनाया जाता है.ऐसे में हम आपको बता दें कि इन दिनों भारत में आधार कार्ड को लेकर काफी चर्चा हो रही है, Abha Card क्या है, कैसे मिलेगा इसका लाभ, ऐसे में आइए Abha Card के बारे में विस्तार (details) से जानते हैंl

Abha Card क्या है?

Abha Card के नाम से जाने तो इसका एक फुल फॉर्म (full form) होता है।आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड लॉन्च किए गए हैं। यानी यह एक तरह का हेल्थ कार्ड हैl यानी इस कार्ड के नंबर से आप आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं ले सकते हैंl Abha Card में 14 डिजिटल नंबर (digital numbers) होते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि यह एक तरह से बाकी पहचान पत्रों की तरह ही काम करता है।

यह भी पढ़ें ||  SBI FD RATE HIKE || SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, FD की ब्याज दरों में हुई बढ़ोत्तरी, देखें पूरी लिस्ट

Abha Card के क्या लाभ हैं?

इस कार्ड से आप एक ही जगह से अपने स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपने मेडिकल रिकॉर्ड को भी एक जगह व्यवस्थित रख सकते हैं।इसके साथ ही आपको अस्पतालों (hospitals) और डॉक्टरों के बारे में भी जानकारी मिलती है। Abha Card प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको आभा की आधिकारिक वेबसाइट https://ndhm.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको क्रिएट आभा नंबर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके पास अपने ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) और आधार कार्ड के नंबर से आधार कार्ड प्राप्त करने का विकल्प आएगा। अगर आपको आधार नंबर के जरिए Abha Card मिल जाता है तो आपको तुरंत आपका नंबर अलॉट (allowt ) कर दिया जाएगा। लेकिन अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए आवेदन करते हैं तो आपको नजदीकी आभा केंद्र में जाकर यह नंबर (number )लेना होगा।

यह भी पढ़ें ||  Pm Kisan Yojana || पिता को मिल रही पीएम किसान सम्मान निधि, क्या बेटा भी ले सकता है फायदा?