Wishing Mukesh Ambani || मुकेश अंबानी को बधाई देनी सरकारी शिक्षक को पड़ा भारी, SDM ने भेजा नोटिस
आप भी अगर किसी को विश करें और नोटिस आ जाये तो क्या करेंगे
Wishing Mukesh Ambani || अगर आप किसी को जन्मदिन की बधाई दें और आपसे आपके क्षेत्र का कोई अधिकारी कारण बताओ नोटिस जारी करें तो आप क्या करेंगे। एक ऐसा ही मामला में राजस्थान के सिरोही जिले के एक विचित्र
Wishing Mukesh Ambani || अगर आप किसी को जन्मदिन की बधाई दें (birthday wishes) और आपसे आपके क्षेत्र का कोई अधिकारी (Officer) कारण बताओ नोटिस जारी करें तो आप क्या करेंगे। एक ऐसा ही मामला में राजस्थान (rajasthan) के सिरोही जिले (sirohi district) के एक विचित्र घटना सामने आई है। जहां एक शिक्षक का कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना भारी पड़ गया। जिसके लिए सरकारी स्कूल को एसडीएम (sdm) ने कारण बताओ नोटिस (notice ) जारी कर दिया है। बता दें कि शिक्षक ने मुकेश अंबानी को जन्मदिन पर बधाई देने वाला संदेश व्हाट्सएप ग्रुप (watsapp group) में डाल दिया। इससे एसडीएम नाराज हो गए।
वहीं शिक्षक का कहना है कि बच्चों ने गलती से मैसेज (massage) कर दिया था। एसडीएम को कारण बताओ नोटिस (notice ) का जवाब दे दिया गया है। मामला सिरोही जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागणी में कार्यरत शिक्षक त्रिकमाराम का है। बीएलओ व्हाट्सएप ग्रुप में रिलायंस ग्रुप (reliance ) के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जन्मदिन की बधाई दे दी। जिसके बाद शेयर किए गए बधाई संदेश से नाराज होकर एसडीएम रेवदर सुबोध सिंह चारण ने शिक्षक (teacher) को कारण बताओ नोटिस जारी कर तलब किया है। शिक्षक को जारी नोटिस सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शिक्षक का क्या कहना है?
आरोपी शिक्षक का कहना है कि वह कहीं बाहर गया हुआ था, और घर पर बच्चों ने खेलते हुए मोबाइल में ये संदेश राजकीय ग्रुप (Rajasthan News) पर पोस्ट कर दिया। जैसे ही उन्हें पता चला तो उन्होंने फौरन संदेश डिलीट भी कर दिया। लेकिन तब तक नोटिस जारी हो चुका था। नोटिस का जवाब देते हुए टीचर ने कहा है कि वह इस कृत्य के लिए खेद प्रकट करता है। हालांकि सोशल मीडिया पर ये नोटिस जमकर वायरल हो रहा है।