वायरल न्यूज़

ये दो कुत्ते थे मीम दुनिया के बेताज बदशाह, एक की हुई मौत

पत्रिका वायरल डेस्क:   Doge और Cheems दो ऐसे डॉग्स थे, जिनका इस्तेमाल ज्यादातर मीम्स को बनाने के लिए किया जाता था। भारतीय क्रिएटर्स Doge और Cheems की तस्वीरों का इस्तेमाल खूब करते थे। अब ये दोनों डॉग्स इस दुनिया में नहीं हैं। Cheems की मौत साल 2023 में ही हो गई थी, जबकि, Doge की […]
ये दो कुत्ते थे मीम दुनिया के बेताज बदशाह, एक की हुई मौत
This is the caption text

पत्रिका वायरल डेस्क:   Doge और Cheems दो ऐसे डॉग्स थे, जिनका इस्तेमाल ज्यादातर मीम्स को बनाने के लिए किया जाता था। भारतीय क्रिएटर्स Doge और Cheems की तस्वीरों का इस्तेमाल खूब करते थे। अब ये दोनों डॉग्स इस दुनिया में नहीं हैं। Cheems की मौत साल 2023 में ही हो गई थी, जबकि, Doge की मौत 24 मई की सुबह हुई। शीबा इनू (Shiba Inu) ब्रीड का डॉग शीबा इनू (Shiba Inu) ब्रीड का डॉग जिसे दुनिया काबोसू (Kabosu) या Doge के नाम से जानती थी, 

Doge डॉग के मालिक अत्सुको साटो Doge डॉग के मालिक अत्सुको साटो ने कुत्ते की मौत की सूचना मीडिया और सोशल मीडिया को दी।  डॉगक्वाइन नाम की क्रिप्टोकरेंसी मीम्स के अलावा काबोसू की तस्वीर को एक डॉगक्वाइन नाम की क्रिप्टोकरेंसी के लोगो में भी इस्तेमाल किया गया था। एलन मस्क ने काबोसू की तस्वीर ट्विटर को खरीदने के बाद पिछले साल अप्रैल में एलन मस्क ने काबोसू की तस्वीर को ट्विटर के लोगो के तौर पर इस्तेमाल किया था। 

Doge की तह Cheems भी पूरी दुनिया में वायरल था Doge की तह Cheems भी पूरी दुनिया में वायरल था। इस डॉग की तस्वीर के जरिए कई तरह के मीम क्रिएट किए गए थे। Cheems डॉग की मौत साल 2023 अगस्त में कैंसर की वजह से Cheems डॉग की मौत हो गई थी।

विज्ञापन
Web Title: These two dogs were the uncrowned king of the meme