Royal Enfield || एक बार फिर चर्चा में आया रॉयल एनफील्ड का 1986 का बिल, जल्दी देखें कीमत

लेकिन एक समय ऐसा भी था जब भारत की सड़कों पर सिर्फ एक ही बुलेट का राज था और वो थी रॉयल एनफील्ड

Royal Enfield || बहुत कम लोग जानते हैं कि आज जो बाइक 80 हजार से लेकर लाखों रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं, साल 1986 में रॉयल एनफील्ड बाइक की कीमत एक बच्चे की पॉकेट मनी के बराबर हुआ करती थी, जिसका बिल बनता जा रहा है इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है! एनफील्ड बुलेट 350 का वायरल बिल 1986 का है, 
Royal Enfield || एक बार फिर चर्चा में आया रॉयल एनफील्ड का 1986 का बिल, जल्दी देखें कीमत
Image credits ।। Pangi Ghati danik Patrika

Royal Enfield || आजकल बाजार में अलग-अलग फीचर्स (different features) के साथ कई कारें उपलब्ध हैं। दोपहिया वाहनों (two wheelers) में लोग हीरो, होंडा, यामाहा, बजाज जैसी कंपनियों की बाइक (bike ) खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब भारत की सड़कों पर सिर्फ एक ही बुलेट (bullet ) का राज था और वो थी रॉयल एनफील्ड। रॉयल एनफील्ड (royal Enfield) अपने क्लासिक डिजाइन (design) और साउंड (sound) के लिए जानी जाती है। कंपनी ने इस बाइक में ऐसे फीचर्स दिए थे कि इसकी स्पीड और अच्छी ग्राहक सेवा के कारण लोग इस पर भरोसा करते रहे। रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलें (motor cycle) सभी आयु वर्ग के लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं।

यह बिल संदीप ऑटो कंपनी ने पेश किया है। यह झारखंड में स्थित है.हैं। इस बुलेट का लुक बेहद रॉयल है, जिसकी वजह से लोग इसे खरीदने में गर्व महसूस करते हैं। 80 के दशक में आई इस बुलेट का एक बिल काफी वायरल (viral)  हो रहा है! बहुत कम लोग जानते हैं कि आज जो बाइक (bike) 80 हजार से लेकर लाखों रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं, साल 1986 में रॉयल एनफील्ड बाइक की कीमत एक बच्चे की पॉकेट मनी के बराबर हुआ करती थी, जिसका बिल बनता जा रहा है इन दिनों सोशल मीडिया (social  media) पर खूब वायरल हो रहा है!

Royal Enfield || एक बार फिर चर्चा में आया रॉयल एनफील्ड का 1986 का बिल, जल्दी देखें कीमत
Image credits ।। Pangi Ghati danik Patrika
एनफील्ड बुलेट  (Enfield bullet) 350 का वायरल बिल 1986 का है, जिसमें इस बाइक की ऑन-रोड कीमत महज 18,700 रुपये बताई गई है। जो बिल वायरल हो रहा है वह 80 के दशक की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का है, जिसकी कीमत देखकर लोग हैरान हैं। उस समय इस बाइक (bike) को एनफील्ड बुलेट (Enfield bullet) के नाम से जाना जाता था। उस समय भी लोग इस बुलेट को इसकी दमदार क्वालिटी (quality) और रॉयल लुक के कारण खरीदना पसंद करते थे और इसी वजह से इसका इस्तेमाल भारतीय सेना (Indian army) में सीमावर्ती इलाकों में गश्त के लिए किया जाता था।