Google Gemini Photos: अब तक नहीं बना पाए हैं Google Gemini से अपनी खूबसूरत फोटो? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Google Gemini Photos: Google Gemini के 'Nano Banana' AI टूल की मदद से लोग अपनी साधारण तस्वीरों को विंटेज साड़ी लुक दे रहे हैं, जो इंस्टाग्राम पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जानिए कैसे आप भी स्टेप-बाय-स्टेप अपनी खूबसूरत रेट्रो तस्वीरें बना सकते हैं और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

Google Gemini Photos: जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी ए ए ने मार्केट में कदम रखा हुआ तो उसके बाद कई लोग हर दिन सोशल मीडिया पर ए से बने तस्वीरों को शेयर करते हैं अगर आप ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं खास कर इंस्टाग्राम पर रहते हैं तो आज हम आपको ए से बनाई हुई ऐसी तस्वीरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसे आप खुद अपने मोबाइल फोन हुआ अपने लैपटॉप से आसानी से बना सकते हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर आई द्वारा जेनरेटेड की गई कपल फोटो काफी ट्रेडिंग में चल रही है अगर आप भी कपल है तो अपनी फोटो ए के माध्यम से कैसे बनाएं इसके बारे में आज हम आपको इस कंटेंट के माध्यम से विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं । सोशल मीडिया पर इन दोनों आज की तरह फैल रही जो तस्वीरें हैं वह सारी Google Gemini AI Nano Banana Saree फीचर द्वारा बनाई गई है इसमें आप बेहद आसानी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से 70 और 80 के दशक के फिल्मी पोस्टर जैसा रेट्रो लुक दे सकते हैं ।

भारत में जिस तरह से AI लगातार मार्केट में काम कर रहा है यह कई लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है वहीं कई लोगों का यह मानना है कि यह नुकसानदायक है लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें कि आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपके लिए एक बेहतरीन लाभकारी साबित हो रहा है । क्योंकि अगर आप किसी असमंजस में फंस जाते हैं तो आपको गूगल करने की जरूरत नहीं पड़ती है आप आसानी से इन आर्टिफिशियल एप्लीकेशन की मदद से आसानी से अपने गंतव्य को ढूंढ सकते हैं इसके अलावा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में आप जिस तरह से अपडेटेड वर्जन ले जा रहे हैं उसमें आपको बेहद और भी बारीकी से फीचर देखने को मिलते हैं वही हाल ही में सोशल मीडिया में ट्रेडिंग में चल रही जो भी वीडियो है और फोटोस है वह ए की मदद से ही बनाई जा रही है । अगर आप भी अपनी तस्वीरों को इस तरह से बनाना चाहते हैं तो हमारे इस कंटेंट के नीचे दिए गए प्रॉम्प्ट को जरूर फॉलो करें और आपको पूरी तरह से उसे तरह की फोटो बनाने में मदद मिलेगी हालांकि इस प्रॉम्प्ट में आपको कुछ चेंजिंग करने होंगे जिस तरह से आपको फोटो चाहिए जिस तरह की फोटो में आपको फीचर्स चाहिए उसे तरह का प्रमोट आपको इसमें थोड़ा एडिट करके आप इसे बना सकते हैं

कैसे बनाएं अपनी खुद की विंटेज साड़ी वाली AI फोटो?

अगर आप भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं और अपनी खूबसूरत AI फोटो बनाना चाहते हैं, तो आपको किसी मुश्किल सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं है। यह सारा कमाल गूगल के पावरफुल AI टूल जेमिनी से हो रहा है। आइए, आपको इसका पूरा स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताते हैं।

Google Gemini ओपन करें: सबसे पहले अपने फोन या कंप्यूटर पर Google Gemini की वेबसाइट खोलें या ऐप डाउनलोड करें। अगर आपने लॉग-इन नहीं किया है, तो अपने गूगल अकाउंट से लॉग-इन कर लें।

फोटो अपलोड करें: जेमिनी के चैटबॉक्स में आपको एक इमेज आइकन या अटैचमेंट का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करके आप अपनी वह फोटो चुनें जिसे आप रेट्रो लुक देना चाहते हैं। ध्यान रहे कि फोटो साफ हो और आपका चेहरा स्पष्ट दिख रहा हो। यही सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है। फोटो अपलोड करने के बाद आपको जेमिनी को बताना होगा कि आप इस तस्वीर के साथ क्या करना चाहते हैं। इसे ही ‘प्रॉम्प्ट’ कहते हैं। आपका प्रॉम्प्ट जितना साफ और विस्तृत होगा, रिजल्ट उतना ही अच्छा मिलेगा।

परफेक्ट रिजल्ट के लिए ऐसे लिखें प्रॉम्प्ट (Prompt)

कई लोग सही रिजल्ट न मिलने की शिकायत करते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह गलत या अधूरा प्रॉम्प्ट होता है। लोग अक्सर ऑनलाइन ‘google gemini ai photo editing prompts’ खोजते हैं। हम आपकी यह मुश्किल आसान कर देते हैं।

सिंगल फोटो के लिए प्रॉम्प्ट:

अगर आप अपनी अकेली तस्वीर को एडिट कर रहे हैं, तो आप ऐसा कुछ लिख सकते हैं:
“Please edit this photo to give it a vintage Bollywood retro look. The woman should be wearing a traditional Indian saree from the 1970s. The background should look like an old movie poster with cinematic lighting. Keep the facial features the same.”

कपल फोटो के लिए प्रॉम्प्ट:

यह ट्रेंड कपल्स के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है। लोग ‘gemini couple photo prompt copy paste’ करके अपनी तस्वीरें बना रहे हैं। आप इस प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं:
“Please convert this couple’s photo into a vintage Indian retro movie poster style from the 1980s. The man should look like a classic hero and the woman in a beautiful traditional saree. Add cinematic lighting and a filmy background. Ensure their faces remain recognizable.”

आप चाहें तो अपने पसंदीदा स्टार जैसे Shah Rukh Khan का नाम भी प्रॉम्प्ट में जोड़कर देख सकते हैं कि रिजल्ट कैसा आता है। यह एक तरह का gemini prompt generator है, जहां आप अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करके अलग-अलग नतीजे पा सकते हैं।