Himachal Bus Accident: मंडी: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दायरे में आने वाले उपमंडल सरकाघाट में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। जहां पर जमण गुलू से सरकाघाट जा रही एक एचआरटीसी बस सड़क हादसे की शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा तारंग्ला मोड़ के समीप यह सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में अभी तक तीन महिलाअेां और दो पुरूषों की मौत की पुष्टी हो चुकी है। घटना की जानकारी सरकारघाट डीएसपी संजीव गौतम नने मौके पर पहुंचकर दी हुई है। करीब 20 यात्री घायल हैं, जिन्हें तुरंत सरकाघाट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह बस हादसा सुबह करीब 9 बजकर 50 मिनट पर हुआ जब एचआरटीसी की बस मसेरन के पास तारंग्ला मोड़ से गुजर रही थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस अचानक मोड़ पर संतुलन खो बैठी और सीधी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस एचआरटीसी बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजीव गौतम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य को तेज किया।
बस हादसे में घायल यात्रियों की संख्या करीब 20 बताई जा रही है, जिनमें से 15 से ज्यादा महिलाएं हैं। घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तुरंत खाई से बाहर निकाला गया और सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, कुछ घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। बस ड्राइवर की हालत भी नाजुक बताई जा रही है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।
मंडी ज़िला के सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के निकट तारंगला में एचआरटीसी बस के खाई में गिरने से चार लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाने और उपचार दिलाने के लिए ज़िला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
दुःख की इस घड़ी में,…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 24, 2025