Chamba Pangi News: शैक्षणिक यात्रा के लिए चंडीगढ़ पहुंचीं पांगी के इस स्कूल की दो छात्राएं, ऐतिहासिक स्थलों की करेगी अध्ययन

 
चंबा पांगी की दो छात्राएं ​शिक्ष​णिक यात्रा के लिए चड़ीगढ़ पहुंची चंबा पांगी की दो छात्राएं ​शिक्ष​णिक यात्रा के लिए चड़ीगढ़ पहुंची
Chamba Pangi News: पांगी:   हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल पांगी के मुख्यालय किलाड़ में ​िस्थत पीएम श्री उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए दो छात्राएं इन दिनों दिल्ली और चंड़ीगढ़ के ऐतिहासिक स्थलों में शैक्ष​णिक यात्रा पर है। किलाड़ स्कूल की छात्राएं संगीता और रिया का चयन इसलिए हुआ है कि दोनों छात्राएं परीक्षा में अब्बल रही है।  

आपकी जानकारी के बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से मेधावी छात्रों के लिए चलाई गई शै​क्ष​णिक यात्रा योजना वरदान साबित हुई है। इससे उन छात्रों के हौंसले भी बुलंद होंगे जो ​शिक्षा में कमजोर है। इस योजना का उद्देश्य मेधावी छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के ऐतिहासिक और वैज्ञानिक स्थलों का प्रत्यक्ष अनुभव कराना है।

पांगी की ये दोनों छात्राएं जिनका चयन  शैक्ष​णिक यात्रा योजना के लिए हुआ है। मौजूदा समय में दोनों छात्राएं संसद भवन, इंडिया गेट, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़ का रॉक गार्डन, सुखना लेक और आगरा का ताजमहल जैसे स्थानों की यात्रा कर रही हैं। इन स्थलों पर जाकर ये छात्राएं विज्ञान, इतिहास और भारतीय संस्कृति को गहराई से समझ रही हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान दास ने छात्राओं की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि ये शै​क्ष​णिक यात्रा हमारे स्स्कूल के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि इस योजना से दूरदराज़ क्षेत्र के छात्रों को भी बड़े मंच पर खुद को साबित करने का अवसर मिल रहा है।
 

Tags