Vivo V30-V30 Pro || सेल्फी लवर्स के लिए खुशखबरी, Vivo V30 और V30 Pro इंडिया लॉन्च कंफर्म, कंपनी ने बताया बेहद धांसू होगा कैमरा
Vivo V30-V30 Pro || चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोन वीवो वी30 और वीवो वी30 प्रो को भारत में लॉन्च करने वाली है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले Vivo V30 सीरीज के फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। यह andaman blue, क्लासिक ब्लैक और पीकॉक ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Vivo V30 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Vivo V30 फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Vivo V30 Pro में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है। Vivo V30 Pro पिछले साल दिसंबर में चीनी बाजार में लॉन्च हुए Vivo S18 Pro फोन के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में आ रहा है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 + प्रोसेसर दिया गया है।Ready to embrace ZEISS and vivo V30 Series together? Stay Tuned.
— vivo India (@Vivo_India) February 23, 2024
Know more https://t.co/yMYvYk59c4#BeThePro #DesignPro #PROtraits #vivoV30Series pic.twitter.com/quUvv99aKu
Vivo V30 Pro फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स (कंफर्म)
- कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि यह मोबाइल Zeiss Lens सपोर्ट करेगा। ब्रांड के मुताबिक फोन में OIS Portrait Camera दिया जाएगा। वहीं इसके साथ मोबाइल में Aura Light भी देखने को मिलेगी।
- वीवो इसे Slimmest Phone of 2024 कह रही है। यानी उम्मीद कर सकते हैं कि इस स्मार्टफोन की थिकनेस बेहद ही कम होगी तथा वजन में भी यह काफी हल्का होगा।
- वीवो वी30 प्रो को Punch-Hole स्टाइल वाली स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। यह 3D Curved Display होगी होगी जिसपर यूजर को 120Hz Refresh Rate का सपोर्ट मिलेगा।
- ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि अपकमिंग वी30 सीरीज़ स्मार्टफोन 5,000mAh Battery पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन में फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलनी तय है।
- Vivo V30 और Vivo V30 Pro लॉन्च से पहले ही कंपनी ने खुलासा कर दिया गया है कि सीरीज़ का प्रो मॉडल Classic Black, Peacock Green और Andaman Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo V30 Pro की विशेषताएं (लीक)
वीवो V30 प्रो में 2800 x 1260 पिक्सल रेजल्यूशन और 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन है। जबकि कंपनी ने फोन की रिफ्रेश दर को पहले ही बताया है, इसमें 2800 निट्स की ब्राइटनेस मिल सकती है।
फोन के बैक पैनल पर मौजूद तीनों रियर कैमरा लेंस 50 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। लीक के अनुसार, इसमें 50 एमपी पोर्टेट लेंस, 50 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50 एमपी मेन सेंसर होगा।
लीक के अनुसार, यह मोबाइल एंड्रॉयड 14 और फनटचओएस 14 पर काम करेगा। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर भी देखा जा सकता है जो प्रोसेसिंग करता है। 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ इसे लॉन्च कर सकते हैं।
बैटरी: ब्रांड ने बताया कि यह स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार, फोन में 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक हो सकती है, जो इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज कर सकती है।
vivo V30 Price, Launch Date
Expected Price: | Rs. 33,990 |
Release Date: | 28-Mar-2024 (Expected) |
Variant: | 8 GB RAM / 128 GB internal storage |
Phone Status: | Upcoming Phone |