Technology ll गरीबों का दिल जीतने Vivo ने लॉन्च किया 5G दुनिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जाने क्या है? इसकी खूबियां
न्यूज हाइलाइट्स
Technology ll वीवो (VIVO) ने दुनिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन (smartphone) लॉन्च कियाl आपको बता दें कि आजकल स्मार्टफोन (Smartphone ) निर्माता (manufacturing) कंपनियां लगातार भारतीय टेक्नोलॉजी बाजार में नए फीचर्स के साथ 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, इसी को देखते हुए वीवो (Vivo) ने भी हाल ही में अपने यूजर्स के लिए भारतीय टेक्नोलॉजी (technology) बाजार (market) में अपना नया एडिशन लॉन्च किया है, जिसका नाम वीवो वाई 36.5जी स्मार्टफोन है।तो चलिए दोस्तों हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार (deatails) से बताते हैं।
वीवो वाई36.5जी में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.64 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस (ips) एलसीडी डिस्प्ले (display) है।यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। वीवो वाई36.5जी में 50 मेगापिक्सल (megapixel) के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 5 मेगापिक्सल (megapixel) का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल (angle) लेंस दिया गया है।सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। वीवो वाई36.5जी में 5000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग (charging) को सपोर्ट करती है। वीवो वाई36.5जी की भारत में कीमत 14,999 रुपये है।
विज्ञापन