Tech News || Realme 12 5G, 12+ 5G की कीमत लीक, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ 6 मार्च को होंगे लॉन्च
भारत में लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई इन फोन की कीमतें
Tech News || आज के समय में स्मार्टफोन रखने के शौकीनों की कमी नहीं है लोग अलग-अलग फीचर वाले अलग-अलग स्मार्टफोन रखना पसंद करते हैं। तो स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी लोगों की पसंद को लेकर कई प्रकार के फोन मार्केट में उतार रही है और एक से बढ़कर एक फीचर इन फोन के अंदर ग्राहकों को मिल रहे
Tech News || आज के समय में स्मार्टफोन (smart phone) रखने के शौकीनों (intrested ) की कमी नहीं है लोग अलग-अलग फीचर (features ) वाले अलग-अलग स्मार्टफोन रखना पसंद करते हैं। तो स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां (companies) भी लोगों की पसंद को लेकर कई प्रकार के फोन मार्केट में उतार रही है और एक से बढ़कर एक फीचर (feature) इन फोन के अंदर ग्राहकों (customer) को मिल रहे हैं। ऐसा ही फीचर लेकर आया हRealme 12 सीरीज (series) के स्मार्टफोन। Realme 12 5G और Realme 12+ 5G भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहा हैं। इस फोन को कंपनी पहले ही इंडोनेशिया(Indonesia) में लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी भारत (india) में अपनी जबरदस्त दस्तक देने वाली है। लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन के प्राइस डिटेल (price detail) लीक हो गए हैं। Realme 12 5G के 8GB RAM, 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 19 हजार रुपये से भी कम होने वाला है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स में कौन से फीचर्स (features) और स्पेसिफिकेशंस हैं।
Realme 12 5G और Realme 12+ 5G भारत मे लॉन्च (launch) होने से पहले ही दोनों डिवाइसेज (devices) के प्राइस लीक हो गए हैं। टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे ने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट (screenshot) है जिसमें दोनों फोन की कीमत नजर आ रही है। Realme 12 5G के 8GB RAM, 128GB स्टोरेज वेरिएंट को यहां 18,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन (colour options) में आएगा जिसमें Twilight Purple और Woodland Green शामिल हैं।
Realme 12+ 5G का प्राइस भी यहां लिस्टेड दिख रहा है। इसके 8GB RAM, 256GB स्टोरेज मॉडल (storage modal) की कीमत Rs 22,999 मेंशन की गई है। फोन Navigator Beige और Pioneer Green कलर (colour) में आने वाला है। ये दोनों डिवाइसेज इंडोनेशिया (Indonesia) में कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है। हाल ही में Realme 12 5G को Geekbench पर देखा गया है। फोन में MediaTek Dimensity 6100+ SOC होगा। साथ में 8GB RAM होगी। फोन में 5,000mAh बैटरी बताई गई है। इसमें 108 मेगापिक्सल (megapixel) का रियर मेन कैमरा मिलने वाला है।