WhatsApp News ll WhatsApp ला रहा एक खास फीचर्स, दूसरा नहीं निकाल पाएगा आपका मोबाइल नंबर

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

WhatsApp News ll व्हाट्सएप  (watsapp) का इस्तेमाल  किया जा रहा है। कंपनी के उपभोक्ताओं (users) के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए काफी सारी नई सुविधाएँ दी गई हैं। WhatsApp एक ऐसा ऐप है जिसमें चैटिंग, वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग आदि शामिल हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्सएप से किसी का नंबर (number) लेना कितना आसान है। शायद आपको इसके बारे में पता होगा। लेकिन आपको बता दें कि WhatsApp की तरफ से एक शानदार जुगाड़ चल रहा है, with this सहायता से व्हाट्सएप उपभोक्ता को किसी अन्य व्यक्ति का नंबर नहीं लेना होगा। बहराल अब व्हाट्सएप एक नए फीचर्स (feature) पर काम कर रहा है। इसमें व्हाट्सएप यूजरनाम बनाने की जगह पर एक दूसरे नंबर से कनेक्ट किया जाएगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप के द्वारा दिए जा रहे नए फीचर्स में यूजर को अपनी प्रोफाइल के लिए नए यूजरनेम (username) बनाने का मौका मिलेगा।

इस फीचर्स की खास बात ये होगी कि बिना मोबाइल नंबर के बदले चैटिंग, वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग करोगे। जैसे फेसबुक, स्ट्राग्राम और एक्स जैसे ऐप में बिना मोबाइल नंबर (mobile number) और मासिक नाम से मौजूद हैं। उसी आधार पर व्हाट्सएप पर भी आपको क्रेडिट कार्ड का आधार मिलेगा। आपको जो यूजीनेम दिया जाएगा वह आपकी शीट के आधार पर दिया जाएगा।  वहीं पहले से ही कॉन्टैक्ट से आप कनेक्ट कर सकते हैं। बहुत ही जल्द नए WABetaInfo की रिपोर्ट के आधार पर व्हाट्सएप (watsapp) की तरफ से नए फीचर फीचर को जल्द ही जारी किया जाएगा। बहराल इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा व्हाट्सएप के बिजनेसमैन (business man) और स्टालिश पर भी काम किया जाएगा। 

विज्ञापन