Jio New Recharge Plan || Jio ने लॉन्च किया 90 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान,
Jio New Recharge Plan || दिल्ली: Jio के रिचार्ज प्लान भले ही महंगे हो गए हो, लेकिन जिओ का लिस्ट में कई तरह के शानदार plan अभी मौजूद हैं। जियो अपने 48 करोड़ उपभोक्ताओं को कम दाम में लंबी वैलिडिटी, ढेर सारा डाटा और दूसरे कई फायदे दे रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की जिओ का कौन सा ऐसा सस्ता रिचार्ज प्लान है जिसमें कम दाम में आपकी लगभग सभी ज़रूरतें को पूरा कर देगा jio रिचार्ज प्लान महंगे करने के फैसले के बाद जियो ने अपने पोर्टफोलियो में 899 का रिचार्ज प्लान मौजूद किया है। जिसमें उपभोक्ताओं को ढेर सारी सुविधाएं मिल रही है।
जिओ के 899 के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। आपको 90 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग करने की सुविधा मिलेगी। फ्री कॉलिंग के साथ-साथ आपको इसमें प्रत्येक दिन 100 एसएमएस पैक फ्री दिए जाएंगे। इस प्लान को लेने के बाद आपको 90 दिन तक किसी दूसरे रिचार्ज को नहीं करवाना होगा।अगर आप अधिक इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह Recharge plan सबसे सस्ता है। इस रिचार्ज प्लान में पूरा वैलिडिटी के लिए 180 GB डाटा दिया जाएगा। आप हर दिन 3GB इंटरनेट डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दे की जिओ का रिचार्ज प्लान (jio recharge plan) भले ही महंगा हो गया हो लेकिन आपको जिओ के इस रिचार्ज प्लान से शानदार ऑफर मिल रहा है। इसमें आपको रेगुलर DATA के साथ कंपनी EXTRA डाटा भी दे रही है। जिओ का 899 का रिचार्ज प्लान में 20जीबी एक्सट्रा मिल रहा है। इस तरह दे आपको प्लान में कुल मिलाकर 200 GB डाटा मिल जाता है। अगर आपको MOVIES और वेब सीरीज देखने का शौक है तो आपको यह रिचार्ज प्लान करवाना चाहिए। इसके अलावा जिओ के तरफ से जिओ टीवी, जिओ सिनेमा का SUBSCRIPTION भी मिलता है।