BSNL Best Plans: Airtel और Jio की BSNL ने बढ़ाई मुसीबत, यूजर्स के लिए लॉंच किया सबसे सस्ता प्लान
न्यूज हाइलाइट्स
BSNL Best Plans: अब BSNL ने अपने कम लागत वाले प्लान से एक बार फिर देश के सभी टेलीकॉम कंपनियां (telecom companies) के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी (government telecom company) ने अपने तीन प्लान्स की कीमतों को कम कर दिया है। इस कम लागत वाली प्लान का अधिकाधिक लाभ अधिकाधिक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं (More benefits to more internet users) को मिलेगा। वहीं आपको बता दें कि पिछले महीने प्राइवेट कंपनियों (private companies) ने अपने सभी प्लान्स को महंगा (plans are expensive) कर दिया, जिससे यूजर्स (users) परेशान हो गए है। सरकारी कंपनी BSNL ने अपने प्लान्स को सस्ता कर यूजर्स (users) को खुश कर दिया हुआ है। वहीं पिछले काफी समय से यूजर (user) अन्य कंपनियों को छोड़कर बीएसएनएल में शिफ्ट (shift in bsnl) हो रहे है। एक बार BSNL ने अपनी प्लान्स को सस्ता किया है। आइए जानें इस कम लागत (Less cost) वाले प्लान्स का लाभ कैसे उठाएं…।
BSNL ने अत्यधिक कम लागत वाले प्लान्स बनाए (BSNL Best Plan)
BSNL ने इस महंगाई (Dearness) के दौर में अपने ग्राहकों (customers) को सुविधा दी। BSNL ने अपने तीन शुरूआती ब्रांडब्रैंड प्लान (brandbrand plan) को कम दरों पर प्रस्तुत किया है। अब इन तीन प्लान्स (three plans) में पहले से ज्यादा स्पीड से इंटरनेट (Internet) चलेगा। साथ ही, 249, 299 और 329 रुपये के ब्रांडब्रैंड प्लान्स BSNL ने इस महंगाई (Dearness) के दौर में अपने ग्राहकों (customers) को सुविधा दी। BSNL ने अपने तीन शुरूआती ब्रांडब्रैंड प्लान (brandbrand plan) में अब 25 Mbps की इंटरनेट स्पीड (internet speed) दी गई है। पहले, यूजर्स 10 mbps से 20 mbps तक की स्पीड पा सकते हैं।
ये लाभ BSNL में मिलेंगे (BSNL Best Plan)
FUP, या फेयर यूसेज पालिसी, (Fair Usage Policy) पर BSNL का तीनो प्लांस आधारित है। 249 रुपये वाले प्लान्स में यूजर्स (users) को हर महीने 10 जीबी डाटा मिलता है। इस योजना में 10 GB डाटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड (internet speed) 2 Mbps हो जाएगी। इसके बाद, 299 वाले प्लान्स पर 20 GB का FUP है। तीसरे प्लान, जिसका मूल्य 329 रूपये है, में 100 GB का FUP लिमिट है, लेकिन डाटा खत्म होने पर 4 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा (Unlimited data) उपलब्ध होगा। यही नहीं, इन तीन प्लान्स में अधिक स्पीड से इंटरनेट एक्सेस (speed internet access) और किसी भी नंबर पर कॉलिंग की क्षमता (calling capability) है।
विज्ञापन