Himachal News || हिमाचल में दर्दनाक घटना, मछली पकड़ने खड्ड में गए बाप-बेटी की करंट लगने से दर्दनाक मौत

PGDP Desk
2 Min Read
This is the caption text

Himachal News || ​शिमलाा:​ हिमाचल प्रदेश के राजधानी  ​शिमला के दायरे में आने वाले उपमंडल कोटखाई में एक दर्दनाक हादसा पेश आया हुआ है। जहां पर मछली पकड़ने गए बाप-बेटे को करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। उधर हादसे के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है।  वहीं दाेनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया हुआ है। पुलिस से​ मिली जानकारी के अनुसार मृतक पिता व पुत्र नेपाली मूल के हैं। सोमवार देर रात दोनों मछली पकड़ने के लिए गिरी खड्ड में उतरे थे।

मछली मारने के लिए समीप में  बिजली के खंबे से तार जोड़कर खड्ड में पानी के बीच डाली। लेकिन इस दौरान दोनों करंट की चपेट में आ हादसे के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के सूचना मंगलवार सुबह स्थानीये लोगों को मिली जिन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया हुआ है।  मृतकों की पहचान गोरख बहादुर थापा(58) पुत्र बलबहादुर और भीम बहादुर थापा(32) पुत्र गोरख बहादुर के रूप में हुई है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पु​ष्टि की हुई है।