Himachal News || इंतकाल के नाम पर 37 हजार की रिश्वत लेता हुआ रंग हाथ गिरफ्तार हुआ कानूनगो
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
Himachal News || शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के दायरे में आने वाले धामी में तैनात एक कानूनगो से विजिलेंस की टीम ने 37 हजार की रिश्वत लेत हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हुआ है। शिकायतकर्ता ने गूगल पे के माध्यम से आरोपी के खाते में पैसे ट्रांसफर किये हुए थे।शिकायतकर्ता के मुताबिक कानूनगों ने उन से उस समय रिश्वत मांगी जब उन्होंने अपने दो बेटों के नाम पर एक बीघा जमीन खरीदी थी
तो 28 फरवरी का उपतहसील धामी में इंतकाल दर्ज करवाना था। लेकिन कानूनगों इंतकाल से जुड़े दस्तावेज जारी करने की आड़ में 50 हजार की रिश्वत मांग रहा था। जिसके बाद शिकायतकर्ता के बेटे अमित शर्मा ने आरोपी को आठ और पांच हजार की राशि गूगल पे के माध्यम से भेजी थी। उसके बाद भी आरोपी द्वारा 37 हजार रुपए मांगे जा रहे थे। ऐसे में अब आरोपी कानूनगो का निलंबन हो सकता है।
आरोपी कानूनगो के खिलाफ विभागीय जांच अलग से शुरू की जा सकती है। इसके अलावा विजिलेंस द्वारा आरोपी की चल व अचल संपत्ति को भी खंगाला जा सकता है। उधर, एसपी विजिलेंस शिमला अंजुम आरा का कहना है कि विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ पीसी एक्ट 2018 की धारा-7 के तहत शिमला थाना में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
विज्ञापन