Himachal News: पेंशन से पैसे बचाकर सीएम सुखविंदर सिंह की मां ने आपदा राहत कोष में दिया 50 हजार रुपये का अंशदान, पेश की मिसाल
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News: हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मंत्री, विधायक, एनजीओ और कई संगठन आम जनता से आपदा राहत कोष में दान दे रहे हैं। साथ ही, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की मां संसारो देवी ने 50 हजार रुपये आपदा राहत कोष में दिए हैं। उन्होंने अपनी पेंशन बचत से यह राशि दी है।
सीएम सुक्खू ने 51 लाख रुपए आपदा राहत कोष में दिए
सीएम सुक्खू की मां संसारो देवी ने भी हिमाचल प्रदेश में आई आपदा राहत कोष में दान दिया है। 50 हजार रुपये जो वे अपनी पेंशन से बच कर रखे हुए थे, उन्हें भी दान कर दिए हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू ने हाल ही में अपनी बचत से 51 लाख रुपए आपदा राहत कोष में दिए थे। प्रदेश की जनता ने भी मुख्यमंत्री की सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
बुजुर्ग माता संसारो देवी ने बचत खाते से यह दान देकर मिसाल कायम की
अब उनकी बुजुर्ग माता संसारो देवी ने बचत खाते से यह दान देकर मिसाल कायम की है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पिता सरकारी कर्मचारी थे. उन्होंने एचआरटीसी में चालक के रूप में अपनी सेवाएं दी थी. पिता के निधन के बाद मुख्यमंत्री की माता को पेंशन मिलती है. सुक्खू की माता संसारो देवी को उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जब मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश के कमान संभाली तो उनकी माता के बयानों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी
Hamirpur News In Hindi, Latest हमीरपुर न्यूज़।। Latest Hamirpur News हमीरपुर की ताज़ा ख़बर ।। Hamirpur News in Hindi
विज्ञापन