skip to content

Himachal News: हिमाचल वासियों को एक और झटका, अब मुफ्त नहीं मिलेगा पानी, गांवों में हर महीने इतने रुपये का बिल

An image of featured content फोटो: PGDP

Himachal News: ​शिमला:  हिमाचल प्रदेश की जनता को प्रदेश कांग्रेस सरकार की ओर से एक और झटका दिया गया है। प्रदेश मैं अब ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के लोगों को निशुल्क पानी नहीं मिलेगा सरकार की ओर से पानी की नई दरें ताई कर ली गई है ग्रामीण क्षेत्रों में हर महीने प्रति कनेक्शन ₹100 बिल आएगा ।

वहीं शहरी क्षेत्र की बात की जाए तो जीरो से लेकर 20 किलो लीटर खपत की लागत से ₹19 से लेकर 30 पैसे का हिसाब से बिल लिया जाएगा। वही आपको बता दें कि 20 से 30 किलोमीटर पर ₹33 से 28 पैसे प्रति किलो लीटर की दर से पानी का बिल आपके घर पर आएगा । इसके अलावा 30 किलो लीटर से ज्यादा इस्तेमाल पर ₹60 से लेकर 90 पैसे प्रति किलो लीटर की दर से बिल आएगा। इसके अलावा इस पर मेंटेनेंस चार्ज और कनेक्शन काटने पर भी हर महीने 110 रुपए चार्ज देना पड़ेगा

इन जगहों के लिए इतना आएगा बिल
सरकार ने सरकारी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, निजी स्कूलों, होम स्टे, निजी कार्यलयों, रेस्टोरेंट और सामान्य होटलों के लिए नई पानी की दरें निर्धारित की हैं। अब 20 किलोलीटर तक 19 रुपये 30 पैसे, 30 किलोलीटर तक 33 रुपये 28 पैसे, 30 से 50 किलोलीटर पर 59 रुपये 90 पैसे, 50 से 100 किलोलीटर पर 106 रुपये 30 पैसे, और 100 किलोलीटर से अधिक की खपत पर 150 रुपये प्रति किलोलीटर का बिल आएगा।

कॉमर्शियल जगहों के लिए लागू होगा मेंटिनेंस चार्ज
सरकार ने व्यवसायिक स्थानों, जिनमें लग्जरी होटल शामिल हैं, के लिए भी पानी के रेट तय किए हैं। 30 किलोलीटर तक खपत पर 106 रुपये 30 पैसे प्रति किलोलीटर का रेट रहेगा। 30 से 75 किलोलीटर तक की खपत पर 141 रुपये 76 पैसे प्रति किलोलीटर और 75 किलोलीटर से अधिक खपत होने पर 194 रुपये 85 पैसे का बिल आएगा। इसके अलावा, मेंटिनेंस चार्ज के रूप में 220 रुपये प्रति माह भी वसूला जाएगा।

Topics:
शेयर करें:
Next Story