Premanand Ji Maharaj: भगवान पर बच्चों का नाम रखने को लेकर क्या बोले प्रेमानंद महाराज? जानें सही है या गलत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Premanand Ji Maharaj:  माता-पिता (Parents) अपने बच्चों का नाम रखने के लिए खूब रिसर्च  (Research) करते हैं. इनमें से कई पैरेंट्स (Parents) अपने बेबी का नाम भगवान (God)  पर भी रखते हैं. हिंदू धर्म  (hinduism) में माना जाता है कि देवी-देवताओं (Gods and Goddesses)  के नाम पर बच्चों का नाम रखने पर उन्हें भगवान (God)  का आशीर्वाद मिलता है. हालांकि, कई बार लोग बच्चों का नाम अलग-अलग तरीके से लेने लगते हैं. ऐसे में लोगों को लगता है कि कहीं भगवान (God)  का अपमान (Insult) तो नहीं हो रहा है. भगवान के नाम पर बच्चों का नाम रखना कितना सही है, इसको लेकर एक शख्स ने प्रेमानंद महाराज (Premanand Ji Maharaj)  से सवाल किया.

उन्होंने पूछा बच्‍चे का नाम कॉपी, सरकारी दस्‍तावेजों  (government documents) आदि कई जगह लिखना होता है और वे जाने-अनजाने (Unknowingly)  में हमारे द्वारा या स्‍कूल, सरकारी दफ्तरों (schools, government offices) द्वारा कहीं भी रख दिए जाते हैं.  कई जगह लोग बच्चे को अलग-अलग तरीके से पुकारते हैं. क्‍या ऐसे में भगवान (God)  के नाम की अवमानना  (Insult) का दोष तो नहीं लगता है. 

इस पर Premanand Ji Maharaj ने कहा कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए बच्‍चे के घर का नाम या पुकारने वाला नाम भगवान (God) के नाम पर रखें. इससे आप भगवान का स्मरण भी कर लेंगे और बच्चे को पुकारने पर भगवान का अपमान भी नहीं होगा.  प्रेमानंद  (Premanand) ने कहा कि आप ऐसा भी कर सकते हैं. बच्‍चे का सांसारिक (mundane) नाम अलग रखें. इससे आपकी दुविधा भी समाप्त हो जाएगी. 

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, भगवान के नाम पर बच्चों का नाम रखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  1. घर का नाम और पुकारने वाला नाम अलग रखें: भगवान के नाम पर घर का नाम या पुकारने वाला नाम रखें, ताकि भगवान का स्मरण हो और बच्चे को पुकारने पर भगवान का अपमान न हो।
  2. सांसारिक नाम अलग रखें: बच्चे का सांसारिक नाम अलग रखें, ताकि आपकी दुविधा समाप्त हो जाए और भगवान के नाम की अवमानना का दोष न लगे।
  3. नाम का सम्मान करें: भगवान के नाम का सम्मान करें और बच्चे को पुकारने से पहले सोचें कि कहीं भगवान का अपमान तो नहीं हो रहा है।

विज्ञापन