Happy Baisakhi 2024 || बैसाखी के पावन पर्व पर दें लख-लख बधाई, WhatsApp और Facebook में बनाएं ये स्टेटस
Happy Baisakhi 2024 || देशभर में कल यानि 13 अप्रैल का बैसाखी का त्यौहार बड़े शान व धूमधान से मनाया जाता है। इस त्यौहार को सिख समूदाय के लोगों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार खासतौर पर देश में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व हिमाचल तक काफी लोकप्रिय है।
Happy Baisakhi 2024 || देशभर में कल यानि 13 अप्रैल का बैसाखी का त्यौहार बड़े शान व धूमधान से मनाया जाता है। इस त्यौहार को सिख समूदाय के लोगों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार खासतौर पर देश में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व हिमाचल तक काफी लोकप्रिय है। हिमाचल की बता की जाए तो इस दिन मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिलती है। रबी की पकी फसल इस दिन से कटाई शुरू हो जाती है।
"वैसाखी" और "बसोरा" दो अलग-अलग शब्द हैं जो बैसाखी को बताते हैं। बैसाखी पर्व पर लोग भांगड़ा बनाकर खुशी मनाते हैं। इस दिन लोग नए कपड़े पहनकर मंदिर में जाकर पूजा करते हैं। बैसाखी के पावन अवसर पर लोगों को भी शुभकामनाएं दी जाती हैं। इसलिए आज हम आपको बैसाखी की शुभकामना देते हैं। यहाँ से आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक दूसरे को शुभ बैसाखी विश कर सकते हैं। आप सोशल मीडिया पर भी अपनी पोस्ट बना सकते हैं।
सुनहरी धूप बरसात के बाद, थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद।
उसी तरह हो मुबारक आपको बैसाखी की नई सुबह कल रात के बाद
Happy Baisakhi 2024
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते, तुस्सी रोन्ने ओ सानू रुआण वास्ते।
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो, मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते, बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते।
बैसाखी की लख-लख बधाइयां
चारों तरफ नई फसल की बहार है। देखो आया बैसाखी का त्योहार है।। भंगड़ा, गिद्दा पाओ,
वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा बस यही कामना है हमारी हर घर में बनी रहे खुशहाली बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Baisakhi 2024
बैसाखी आई, अपने साथ नई खुशियां लाई, नाचो, गाओ और जश्न मनाओ, सभी को बैसाखी की लख-लख बधाई।
Happy Baisakhi 2024
सुबह से लेकर शाम तक, वाहे गुरु जी की कृपा बनी रहे, ऐसे ही गुजरे सभी का हर एक दिन।
कभी ना हो किसी से कोई गिला-शिकवा,एक पल भी ना गुजरे खुशियों के बिना।
Happy Baisakhi 2024
आने वाला साल आपके लिए सिर्फ सफलता और खुशियाँ लेकर आए। आपके दुःख कम हो जाएं और आपकी खुशियाँ बढ़ती चली जाएं। बैसाखी की शुभकामनाएं
इस बैसाखी पर आपको खुशी, समृद्धि और अनंत आशीर्वाद की शुभकामनाएं! आपका जीवन त्योहार की तरह ही रंगीन और आनंदमय हो। बैसाखी की शुभकामनाएं