नई दिल्ली/चंबा। भरमौर-पांगी से विधायक डॉ. जनक राज और भाजपा पांगी मंडल अध्यक्ष सतीश राणा ने सोमवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार की अगुवाई में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पांगी और भरमौर क्षेत्र की तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को लेकर केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की। विधायक डॉ. जनक राज ने इस मुलाकात में विशेष रूप से तीन परियोजनाएं पर बात करते हुए बताया कि पठानकोट-किलाड़ सड़क, भरमौर से काँगड़ा को जोड़ने वाली द्रुकुंड-करेरी सुरंग, और होली से उतराला तक की सड़क बिना केंद्र सरकार के सहयोग से इस परियोजनाओं को पूरा करना असंभव है। ऐसे में विधायक ने केंद्र सरकार से सहयोग मांगा हुआ है। उन्होंने कहा कि ये तीनों योजनाएं पांगी व भरमौर क्षेत्र की भौगोलिक कठिनाइयों को दूर कर आवागमन को आसान बनाएंगी।
डॉ. जनक राज ने बताया कि ये सड़कें न केवल लोगों की आवाजाही सुधार होगी बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा देंगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया कि इन परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाए ताकि इस पिछड़े क्षेत्र का तेजी से विकास संभव हो सके। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें इस बात का अश्वासन दिया कि केंद्र सरकार की ओर से इन परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर पांगी से भाजपा पांगी मंडल अध्यक्ष सतीश राणा और महामंत्री सुरेश धर्मिणी भी मौजूद रहे।