Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत शोर में हर साल पंचायत की स्थापना दिवस शौर वैली उत्सव के नाम पर मनाया जाता है। इस बार भी यह उत्सव बीते दिन रविवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान दमयंती भारद्वाज ने बताया कि पंचायत की स्थापना दिवस पर स्थानीय युवाओं व पंचायत के लोगों द्वारा इस उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस उत्सव में ना बल्कि पांगी, लाहौल स्पीति के लोग भी शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि इस उत्सव के दौरान स्टार नाइट सिंगर विकेश भारद्वाज ने पंगवाली गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्राम पंचायत शोर कभी पुर्थी पंचायत का हिस्सा हुआ करती थी। लेकिन प्रदेश सरकार से लगातार मांग करने के बाद इन लोगों की मांग पूरी हुई। जब से शोर गांव को अलग पंचायत का दर्जा मिला हुआ है। उसके बाद इस खुशी में गांव के लोग हर साल पंचायत में शौर वैली उत्सव का आयोजन करते थे। हालांकि यह उत्सव पहले राजकीय उच्च विद्यालय शौर में हुआ करता था। लेकिन वहां पर जगह कम होने की वजह से अब इस लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के ग्राउंड में करना पड़ता है।