मेरी पांगी

Chamba Pangi News: पांगी कि मिंधल के वरन्यू गांव से शुरू हुआ सेवा संस्था का 5 हजार पौधों रोपण अ​भियान

Chamba Pangi News:  पांगी:  जनजातीय क्षेत्र पांगी (Pangi) के ग्राम पंचायत मिन्धल (Mindle) के बर्नेयु (Berneyu) गाँव में सेवा संस्था व वन विभाग (Forest Department) की टीम ने स्थानीये लोगों के साथ मिलकर पांच हजार पौधा रोपण अ​​भियान शुरू किया हुआ है। इसमें विभाग की ओर से स्थानीय लोग को एकजुट होकर ठांगी (Thangi) और […]
Chamba Pangi News: पांगी कि मिंधल के वरन्यू गांव से शुरू हुआ सेवा संस्था का 5 हजार पौधों रोपण अ​भियान
Chamba Pangi News:

Chamba Pangi News:  पांगी:  जनजातीय क्षेत्र पांगी (Pangi) के ग्राम पंचायत मिन्धल (Mindle) के बर्नेयु (Berneyu) गाँव में सेवा संस्था व वन विभाग (Forest Department) की टीम ने स्थानीये लोगों के साथ मिलकर पांच हजार पौधा रोपण अ​​भियान शुरू किया हुआ है। इसमें विभाग की ओर से स्थानीय लोग को एकजुट होकर ठांगी (Thangi) और चिलगोजा (Chilgoza) का पौधारोपण (Plantation) कर रहे हैं। इस अभियान के दौरान सभी ने इन दुर्लभ पेड़ों की सुरक्षा (Protection) की शपथ ली।  जनजातीय क्षेत्र पांगी में प्राक्रतिक फल (Natural Fruits) क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी (Economy) को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिसमें ठागी और चिलगोगा का अहम रोल है। स्थानीय लोगों के लिए रोजी-रोटी (Livelihood) का साधन हैं। सेवा संस्था हमेशा पर्यावरण (Environment) की सुंदरता और संतुलन (Balance) को बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों में जुटी रहती है।

यह अभियान 4 से 5 दिन तक चलने वाला है, और इसका उद्देश्य लगभग 5000 पौधों का रोपण (Plantation) करना है। यह अभियान स्थानीय समुदाय की सहभागिता (Participation) को बढ़ावा देता है और साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण (Environmental Conservation) के महत्व के बारे में जागरूक (Aware) करता है। अभियान में वन मण्डल अधिकारी (Forest Division Officer) पांगी रवि गुलेरिया, वन परिक्षेत्र अधिकारी (Forest Range Officer) संजीव कुमार, वन खंड अधिकारी (Forest Block Officer) रूप सिंह, वन रक्षक (Forest Guard) मुकुल भावरा और केवल सिंह, तथा सेवा संस्था के संयोजक (Coordinator) डेम चन्द और ध्यान चन्द सहित अन्य सदस्य (Members) मौजूद रहे। वहीं पांगी के कोई भी व्य​क्ति पौधा रोपण करना चहाता है तो फिंडरू में सेवा संस्था नर्सरी से निशुल्क पैधे ले सकते है।

विज्ञापन
Web Title: Seva sansthas 5000 saplings plantation campaign started from varnyu village of mindhal in pangi