Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के उपमंडल पांगी घाटी के लोगों के लिए पिछले कई वर्षों की तरह इस साल भी सेवा संस्था ने EGF के सहयोग से दिल्ली के डॉ. श्रॉफ आई केयर हॉस्पिटल के साथ मिलकर घाटी में एक बड़े Free Eye Camp का आयोजन करने जा रही। यह शिविर 13 सितंबर से 19 सितंबर 2025 तक घाटी की सभी पंचायतों में लगाया जाएगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य घाटी के उन लोगों तक पहुंचना है जो आंखों की समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन इलाज के लिए बड़े शहरों तक नहीं जा पाते। शिविर में दिल्ली से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा आंखों की हर तरह की जांच की जाएगी। इस Eye Checkup के दौरान मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी बांटी जाएंगी। संस्था ने यह सुनिश्चित किया है कि जांच से लेकर दवाइयों तक सभी सुविधाएं पूरी तरह से नि:शुल्क होंगी।
जांच के बाद ऑपरेशन का भी पूरा इंतजाम
इस शिविर की सबसे खास बात यह है कि इसमें सिर्फ जांच ही नहीं, बल्कि इलाज का भी पूरा प्रबंध किया गया है। पंचायत स्तर पर जांच के बाद अगर किसी मरीज को मोतियाबिंद या किसी अन्य तरह के ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है, तो उन्हें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे सभी जरूरतमंद मरीजों के ऑपरेशन सितंबर और अक्टूबर महीने में सिविल अस्पताल किलाड़ में ही किए जाएंगे। यह पूरा इलाज और ऑपरेशन भी पूरी तरह से मुफ्त होगा।
आपसे है यह खास अपील
आयोजकों ने घाटी के सभी निवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इस सुनहरे मौके से वंचित न रह जाए। Sewa Sanstha का यह प्रयास है कि घाटी का हर व्यक्ति स्वस्थ जीवन जी सके। अधिक जानकारी के लिए आप 8988023405 पर संपर्क कर सकते हैं।