Chamba Pangi News || पांगी किलाड़ कॉलेज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन, मेधावी विद्यार्थियों को RC पांगी ने किया सम्मानित

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi News ||  पांगी : राजकीय महाविद्यालय किलाड में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।  उन्होंने  शैक्षणिक सत्र 2023-24  के दौरान शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।  विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आवासीय आयुक्त ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत  करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि पांगी घाटी की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन इनकी प्रतिभा को साबित करता है। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके विद्यार्थियों को वोट डालने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में प्राध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए प्रशासन की ओर से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से रखी गई मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।  इससे पहले  राजकीय महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ प्रोमिला ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल टोपी भेंट कर सम्मानित किया और महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा। कार्यक्रम के दौरान उपमंडलाधिकारी पांगी रमन घरसंगी, तैहसीलदार पांगी शांता कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत् विभाग संतोष शर्मा, सहायक अनुसन्धान अधिकारी ललित नारायण शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे

विज्ञापन