Chamba Pangi News: पांगी किलाड़ में धूम-धाम से मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

पांगी: महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस के उपलक्ष पर पांगी मुख्यालय किलाड़ के राम लीला मैदान में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। इस दौरान आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी बतौर मुख्यातिथि व ललित ठाकुर अध्यक्ष क़ृषि उपज मंडी समिति चम्बा व निदेशक राज्य सहकारी बैंक विशेष अथिति के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पन्गवाल सांस्कृति की झलक देखने को मिली इस दौरान महिला मंडल कुफा कि महिलाओं, उद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ई एम आर एस विद्यालय,पीएम श्री उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ व राजकीय महाविद्यालय पांगी के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर समा बांधा। इस दौरान विभागीय प्रदर्शनियाँ भी लगाई गयी जिनमे लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रहि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी अपने उत्पादों कि प्रदर्शनियाँ लगाई गई।

मुख्य अतिथि आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा के जीवन व अंग्रेजों के दमनकारी शासन के प्रति उनके संघर्ष पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हमें हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान व संघर्ष से प्रेरणा ले कर देश के उत्थान में अपना योगदान देना चाहिए। आवासीय आयुक्त ने लोगों से अपनी संस्कृति जैसे अपने पारंपरिक पहनावों, खान पान व रीति रिवाजों को संरक्षित रखने का आवाहन भी किया।

कार्यक्रम में तहसीलदार पांगी शांता कुमार, रवि शर्मा अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रधानाचार्य जीएसएसएस किलाड़ भगवान दास, प्रधानाचार्य ईएमआरएस देस राज, सहायक अनुसन्धान अधिकारी रोहित प्रधान, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य सतीश शर्मा व दौलत राम, केदार राणा प्रधान किलाड़ पंचायत व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

विज्ञापन