Chamba Pangi News: काशी से पांगी पहुंचे राघव ऋषि, पांगी में 31 जुलाई होगा शिव कथा का महायज्ञ

Chamba Pangi News: श्रावण मास के पावन अवसर पर पांगी घाटी एक बार फिर भक्ति की भावधारा में डूबने जा रही है। ऋषि सेवा समिति, पांगी के तत्वावधान में 31 जुलाई से 7 अगस्त तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किलाड़ स्थित रामलीला मैदान में होने जा रहा है। कथा का वाचन काशी से पधारे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान पूज्य श्री राघव ऋषि जी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में भक्ति, ज्ञान और ज्योतिष का संगम होगा। श्रावण माह की इस महाकथा के लिए काशी से पधार रहे श्रीविद्या सिद्ध एवं ज्योतिषाचार्य पूज्य राघव ऋषिजी अपने परिवार और विद्वत आचार्यों के साथ 29 जुलाई को चंडीगढ़ से कथा पूर्ण कर मनाली-उदयपुर मार्ग होते हुए किलाड़ पहुंचेंगे। वे वन विश्राम गृह में स्थापित ‘ऋषि कुटिया’ में प्रवास करेंगे।

प्रतिदिन 11 से 3 बजे तक होगा कथा वाचक, भजन-कीर्तन भी

पूज्य ऋषिजी द्वारा प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक व्यासपीठ से श्री शिवमहापुराण की कथा का वाचन किया जाएगा। साथ ही उनके सुपुत्र सौरभ ऋषि भक्ति रस से ओतप्रोत भजनों के माध्यम से भोलेनाथ की महिमा का गायन करेंगे। रुद्राभिषेक एवं पूजन अनुष्ठान भी प्रतिदिन कथा के साथ संपन्न होंगे। कथा का सीधा प्रसारण ‘ऋषि आश्रम’ के यूट्यूब और फेसबुक पेज पर किया जाएगा, जिससे दूर-दराज के श्रद्धालु भी इस दिव्य आयोजन से जुड़ सकें। पूज्य ऋषिजी द्वारा 1 अगस्त से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से किलाड़ के इको हट वन विश्राम गृह में आमजन को निःशुल्क ज्योतिषीय परामर्श भी दिया जाएगा। जन्मपत्रिका के माध्यम से समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया जाएगा।

कथा को भव्यता देने के लिए क्षेत्र के अनेक प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें आवासीय आयुक्त रमन घरसंघी, तहसीलदार शांता कुमार, PWD अधिशाषी अभियंता रवि शर्मा, विद्युत विभाग के सुशील चंदेल और जल शक्ति विभाग के राम शर्मा प्रमुख हैं। इस पुण्य आयोजन को सफल बनाने के लिए शिवनाथ शर्मा, प्रेम ठाकुर, रोशन राणा, भानी चंद्र, राजेन्द्र ठाकुर, राजीव शर्मा, रविन्द्र ठाकुर, चतुर नेगी, प्रेम राज लाला, संतोष प्रधान, हैपी ठाकुर, महेन्द्र राणा, कल्याण, शिव शर्मा सहित अनेक समाजसेवी कार्यभार संभाल रहे हैं।