Chamba Pangi News: पांगी: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र पांगी के चंबा किलाड़ सड़क मार्ग पर चंद्रभागा नदी पर बने शुक्राली पुल से एक व्यक्ति के चंद्रभागा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। व्यक्ति की पहचान 31 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र बलदेव निवासी गांव चलुंज, डाकघर बैरागढ़, तहसील चुराह, जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने देरशाम को काफी सयम तक चंद्रभाग नदी के तटों पर लापता हुए व्यक्ति की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम को चंबा से पांगी की ओर जा रहे वाहन चालकों की नजर पुल पर पड़े एक जोड़ी जूतों पर पड़ी तो उन्होंने शक हुआ कि कोई व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाई हुई हुई है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाना पांगी को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके की तलाशी शुरू की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि एक भेड़पालक लापता है, जो अपने पशुओं को लेकर पांगी की धारों में आया हुआ था।
स्थानीय लोगों से बातचीत और प्रमाणों के आधार पर पुलिस ने लापता व्यक्ति की पहचान ओम प्रकाश के रूप में की। व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस थाना पांगी के प्रभारी जोगिंद्र सिंह जरियाल ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, टीम मौके पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, चंद्रभागा नदी में व्यक्ति की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।