Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ आठ इंच के करीब ताजा हिमपात हुआ है। इस बर्फबारी के बाद एक बार फिर पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ से अन्य पंचायतों को जोड़ने वाली सड़कें बंद हो गई हुई है। वहीं बीते दिन देर रात से लगातार बर्फबारी हो रही है। वहीं बुधवार दोपहर के बाद किलाड़ में बारिश हो रही है। बर्फबारी के बीच में श्रद्धालुओं की आस्था काम नहीं हुई है
मुख्यालय समेत अन्य पंचायत में स्थित शिव मंदिरों में सुबह से शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली हुई है। शिवरात्री के इस मौके पर पांगी घाटी में लोग सुबह से ही तैयारियों में जुट जाते है। बर्फबारी के बाद पानी घाटी के किसानों के चेहरे एक बार फिर से किसानों व बागवानों की माने तो काफी समय से घाटी में बर्फबारी ना होने के कारण सूखा पड़ा हुआ था। लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बर्फबारी किसानों और बागवानों के लिए संजीवनी से काम नहीं है।
बर्फबारी के बाद बिजली बंद
पांगी में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद घाटी की कई पंचायतों में बिजली ठप हो गई है। जिसमें रेई, हुडान, शूण, सेचू, उद्दीन, कुमार व शौर में बिजली बंद हो गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने बताया कि बीते दिन देर रात से हो गई बर्फबारी के बाद बुधवार सुबह तक मुख्यालय किलाड़ में तकरीबन 8 इंच ताजा हिमपात दर्ज किया गया है । आरसी पांगी ने घाटी के लोगों को नदी नालों व संवेदनशील क्षेत्रों की ओर न जाने की हिदायत दी है।