मंडीहिमाचल

Himachal Road Accident News || मंडी की ओर जा रहा ट्रक पंडोह डैम में गिरा, चालक सहित 3 थे सवार

Himachal Road Accident News || मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से मंडी की ओर आ रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पंडोह डैम में गिर गया। हादसे के समय ट्रक में तीन लोग सवार थे, जिसमें से चालक को रेस्क्यू कर बचाया गया है। वहीं दो ने कूदकर जान बचाई हुई है। हादसे के बाद […]
Himachal Road Accident News || मंडी की ओर जा रहा ट्रक पंडोह डैम में गिरा, चालक सहित 3 थे सवार
This is the caption text

Himachal Road Accident News || मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से मंडी की ओर आ रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पंडोह डैम में गिर गया। हादसे के समय ट्रक में तीन लोग सवार थे, जिसमें से चालक को रेस्क्यू कर बचाया गया है। वहीं दो ने कूदकर जान बचाई हुई है। हादसे के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीये लोगों की मदद से चालक को रेस्क्यू किया हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना पंडोह डैम के पास बनाए गए बाईपास पर हुई है। जहां पर  HP24C3513 नंबर का ट्रक कुल्लू से मंडी की ओर आ रहा था । घायल  चालक की पहान  बिलासपुर निवासी 38 वर्षीय  चिंत राम के रूप में हुई है।

हादसे से कुछ समय पहले दो व्यक्तियों ने ट्रक पर लिफ्ट ली थी। ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की तरफ लुढ़का तो दोनों ने कूदकर बच निकले, जबकि चालक ट्रक के साथ डैम के किनारे पर जा गिरा। पंडोह पुलिस चौकी की टीम, SDRF की टीम और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया. चालक ट्रक में फंसा हुआ था। ट्रक चालक को तुरंत रेस्क्यू किया गया। ट्रक चालक फिलहाल जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती है। पुलिस ने हादसे का कारण की छानबीन शुरू कर दी हुई है। हादसै की पुष्टी SP मंडी सौम्या सांबशिवन ने की है।

विज्ञापन
Web Title: The truck going towards mandi fell into pandoh dam