Himachal Mandi News: मंडी पुलिस ने 20 व 22 वर्षीय युवकों को चरस की खेप समेत रंगे हाथों दबोचा, ऐसे मिली सफलता
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी पुलिस ने सुंदरनगर (Sundernagar) में दो युवकों काे चरस के साथ गिरफ्तार किया हुआ है। पुलिस को यह सफलता नाकाबंदी के दौरान मिली हुई है। दोनों युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया हुआ है।
मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर (Sundernagar) में तहत आने वाली पुलिस चौकी सलापड़ (Police Station Salapar) के पुलिस कर्मीयों ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर दो युवकों को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिय हुआ है। वहीं विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। पुलसि से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम नियमित पेट्रोलिंग पर थी और जड़ोल में प्राकृतिक स्रोत के पास नाका लगाया हुआ था।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस केा मिली सफलता
इसी दौरान पैदल चल रहे दो युवक पुलिस को देख घबरा गए, जिन्हें पुलिस ने रोककर जब जांच की तो उनसे पास से 628 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस को युवकों पर तब शक हुआ तब दोनों युवक पुलिस को देखकर संदिग्ध हरकतें करने लगे पुलिस ने शक केआधार पर दोनों की तलाशी ली और उक्त चरस की खेप बरामद की गई। युवकों की पहचान निशांत कुमार उम्र 20 वर्ष गांव व डाकघर हटली और अनिकेत शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी थाथूह तहसील बंगाणा जि़ला ऊना के रूप में हुई है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि दोनों युवकों को सोमवार को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
विज्ञापन