• No categories
  • No categories
Ganesh Festival 2023

Himachal News: तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, बीच सड़क पर मिली दर्दनाक मौत

Himachal News: हिमाचल की युवा पीढ़ी दो पहिया वाहनों को सड़कों पर ऐसे दौड़ाती है, जैसे कि पूरी सड़क पर सिर्फ वह अकेले ही चल रहे हैं। इसी तेज रफ्तार के चलते कई युवा अपनी जान तक गंवा बैठते हैं, वहीं कई युवा सड़कों पर पैदल चलने वालों के लिए भी खतरा बन जाते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के हमीरपुर जिला से सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पर पैदल चल रही महिला को ऐसी टक्कर मारी कि महिला की मौत हो गई। हमीरपुर शहर में हुआ हादसा मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के हमीरपुर शहर में एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने सड़क पर पैदल चल रही महिला को टक्कर मार दी। इस टक्कर से महिला की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं बाइक सवार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की बेटी ने दर्ज करवाई शिकायत पुलिस को सौंपी शिकायत में पार्वती कुमारी पत्नी रमेश कुमार ने बताया कि वह नेपाल के तहत तहसील दई लेख दूलू की रहने वाली हैं। उसने बताया कि वह अपनी...

Continue reading

जिला चंबा में रिश्ते तार-तार होने का यह मामला अपने आप में चौकाने वाला है। देवभूमि हिमाचल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी पिता व चाचा को गिरफ्तार किया। अदालत ने कथित आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा।

देवभूमि हिमाचल में रिश्ते हुए कलंकित, ​शिव नगरी चंबा में पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म ।। Chamba News

Chamba News: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हुआ है। नाबालिक लड़की ने अपने पिता व चाचा पर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने लड़की के ब्यान के आधार पर मामला दर्ज कर कथित आरोपी पिता व चाचा को गिरफ्तार किया। वीरवार उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया। अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत पर भेजा। मामले की पुष्टि एसपी चंबा ने की। बाप व चाचा ने उसके साथ कई बार किया रेप जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की के साथ उसकी मां ने पुलिस थाना पहुंच कर यह शिकायत की। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके बाप व चाचा ने उसके साथ कई बार रेप किया। उन्होंने उसे धमकाया था कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा। यही वजह रही कि वह डर से मुंह नहीं खोला। नाबालिक ने बताया कि हिम्मत जुटा कर उसने अपनी मां को पूरी जानकारी दी।   पुलिस ने मां-बेटी के बयान बाद दो अरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने मां और बेटी का बयान दर्ज करने के बाद तुरंत प्रभावी कार्रवाई करते...

Continue reading

चंबा में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में लुढ़की पिकअप, दो की दर्दकना मौत ।। Chamba Road Accident

Chamba News in Hindi ।। Chamba Breaking News ।। Chamba News, Chamba Samachar, चंबा समाचार।। Patrika News Chamba।।  Chamba Road Accident चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। वीरवार  को जिला चंबा से कुछ दूरी पर राख धनाड़ा संपर्क मार्ग पर एक पिकअप सड़क हादसे की ​शिकार हो गई है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। उधर पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया हुआ है। जहां पर पोस्टमार्टम की  प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राख धनाड़ा संर्पक मार्ग पर रेनपानी के सीमप पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे के बाद पिकअप सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़की हुई है। जिसमे गाड़ी नंबर एच पी 73 ए 4245 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला हुआ है। मृतकों की पहचान राजकुमार आयु 30 वर्ष पुत्र मानसिंह, अशोक आयु 32 वर्ष पुत्र रोनकी गाँव...

Continue reading

मेले में लड़कियों को तंग कर रहे थे सिरफिरे, दुकानदारों ने की जमकर धुनाई, गाड़ी लेकर भागे

Himachal News: मेले में लड़कियों को तंग कर रहे थे सिरफिरे,​ फिर जमकर धुनाई, सीसीटीवी में कैद हुआ तगड़ा वीडियो

Latest Hamirpur News हमीरपुर की ताज़ा ख़बर।। Hamirpur News in Hindi ।।  Hamirpur Latest News Today।। हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) न्यूज़ today Himachal News: हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर (District Hamirpur)  में इन दिनों संतोषी माता मंदिर में  सायर मेले का आयोजन किया गया हे। इस दौरान मेले में घूम रहे निजी विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच खूब हाथा पाई हुई है। बताया जा रहा है कि छात्रों की हरकतों को देखकर दुकानदारों ने उनकी पिटाई की हुई है। घटना के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की। बताया जा रहा है कि सभी छात्र एक कार में सवार होकर मेले में पहुंचते है। जहां पर लडकियों को तंग करने लगे। जिसनके हरकतें सीसीटीवी कैंमरे में दुकानदार देख रहे थे। जिसके बाद दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर सभी की धुनाई की हुई है। कुछ समय के लिए मेले में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था तथा हर कोई इन मजनुओं की धुनाई करने के लिए आतुर था। 

Continue reading

23 वर्षीय युवक को बेरहमी से भेज दिया परलोक, टैक्सी स्टैंड पर मिली देह

Himachal News: टैक्सी स्टैंड में 23 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

Himachal News: कुल्लू। हिमाचल में छोटी छोटी बातों पर लोग एक दूसरे की हत्या करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां एक 23 वर्षीय युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक की लाश कुल्लू जिला के पतलीकूहल में टैक्सी स्टैंड के पास मिली है। मृतक युवक स्थानीय है और उसकी पास ही के एक स्नूकर में एक अन्य स्थानीय युवक के साथ बहसबाजी हुई थी। कुल्लू के पतलीकूहल में युवक की हत्या बताया जा रहा है कि आज यानी गुरुवार सुबह के समय पुलिस को सूचना मिली कि पतलीकूहल के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडी से फोरेंसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। दो युवकों में हुआ था विवाद मिली जानकारी के अनुसार पतलीकूहल चौक में स्थित एक स्नूकर को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी युवक ने फोन पर मृतक युवक को धमकी दी। वहीं लोगों की मानें तो देर रात को भी पतलीकूहल टैक्सी स्टैंड पर युवकों में...

Continue reading

एसपी से मिलने पहुंची पीड़िता व उसका परिवार।

हिमाचल में लव जिहाद, युवती को पहले बहन बनाया, फिर शादी के बाद प​ता लगा दुल्हे का धर्म ।। Mandi News Himachal

Mandi News Himachal : मंडी: देवभूमि हिमाचल में एक लव जिहाद का मामला सामने आया हुआ है। मामला जिला मंडी के दायरे में आने वाले रिवालसर क्षेत्र का है। जहां पर एक 20 वर्षीय युवती लव जिहाद का ​शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि युवती को जम्मू के पूंछ के रहने वाले अजाज ने लव जिहाद का ​शिकार बनाया हुआ है। जम्मू व कश्मीर से जान बचाकर लौटी युवती को परिवार सहित एसपी मंडी से मिली। आपबीती सुनाने के साथ ठोस कार्रवाई की मांग उठाई। पीड़िता ने बताया कि अयाज रिवालसर में उसके पिता के साथ काम करता था, खुद का नाम सोनू बताया था। उसका घर पर आना-जाना था। आरोपी ने पहले बहन (Sister) बनने को कहा पीड़िता (Victim) पूनम ने पुलिस को बताया कि उसने पहले मुझे बहन (Sister) बनने को कहा। बाद में दोस्ती का ऑफर (friendship Offer) दिया। उसके बाद बताया कि वो सेना में ऑफिसर (Army Officer) है, फिर शादी (Marriage) का प्रस्ताव दे दिया। वो बहकावे में आ गई और शादी करने के बाद जम्मू चली गई। वहां पर उसे पता चला कि सोनू मुस्लिम (Muslim) है और उसका नाम अयाज है। वहां उससे जबरन निकाह करवाया गया। आरोप है कि पूनम को वहां पर...

Continue reading

पांगी में सिविल अस्पताल किलाड़ में उपचाराधीन मरीज ने महालू नाले में छलांग लगाकर की आत्महत्या, ।। Chamba Pangi News

Chamba Pangi News  पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र के सिविल अस्पताल किलाड़ (Civil Hospital Killar) में उपचाराधीन एक मरीज ने महालू नाल में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली हुई है। घटना बीते दिन देर शाम के बताई जा रही है जब दोपहर बाद सिविल हॉस्पिटल किलाड़ (Civil Hospital Killar) में चिकित्सक पेशेंट वार्ड में राउंड पर गए तो इस दौरान पेशेंट वहां से लापता था। तकरीबन 2 घंटे इंतजार करने के बावजूद भी पेशेंट वापस अस्पताल नहीं पहुंचा जिसके बाद सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टरों द्वारा पुलिस थाना पांगी को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा टीम का गठन कर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी, देरशाम को तकरीबन 6 बजे व्य​क्ति के कपड़े महालू नाले के समीप मिली जिसके बाद पुलिस ने नाले में आस-पास व्य​क्ति की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद व्यक्ति का शव महालू नाले में पाया गया। पुलिस  ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया हुआ है। जहां पर बुधवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हुई है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय शेर सिंह निवासी हिलु डाकघर शुण तहसील पांगी के...

Continue reading

Himachal News: पंजाब के फगवाड़ा शहर में हिमाचल के व्यपारी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Himachal News:  पत्रिका एजैंसी: देर रात पंजाब के कपूरथला शहर फगवाड़ा (Phagwara, Kapurthala city of Punjab) में एक किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। न्यू मनसा देवी नगर (New Mansa Devi Nagar) में गोलीबारी हुई है। मृतक का नाम पंकज दुग्गल बताया गया है। हिमाचल प्रदेश में किराना की दुकान चलाता। परिजनों का कहना है कि पंकज दुग्गल के घर पर दो अज्ञात लोग आए और गोली मार कर फरार हो गए। पंकज के ऊपर हमलावरों ने दो फायर किए। उनकी मौत दिल में गोली लगने से हुई। जबकि एक गोली उनके पेट में लगी है। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि जब पंकज को अस्पताल में लाया गया को उसकी मौत हो चुकी थी वह ब्रॉड डैड था। एसपी गुरप्रीत सिंह गिल थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें बताया गया कि मनसा देवी नगर में किसी अज्ञात ने गोली मार दी है। पता चला है कि मृतक व्यक्ति हिमाचल में किराना सप्लाई करता था। वर्तमान में वैरिफाई की जा रही है कि कितने लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज भी लेकर खंगाल रहे हैं।

Continue reading

Himachal News: ट्रक की चपेट में आने से 10 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत

Himachal News:  सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के कालाअंब नेशनल हाईवे पर बीते दिन देरशाम को ट्रक की चपेट में आने से एक दस वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर आागमी कर्रवाही शुरू कर दी है। वहीं बच्चे के शव को मंगलवार को यानि आज पोस्टमार्टम  किया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शंभुवाला में नेशनल हाईवे पर सड़क पार कर रहा मासूम अचानक ट्रक की चपेट में गया। शंभुवाला में जब एक बस सवारियां उतार रही थीं तो इसी दौरान बस के पिछली तरफ से प्रीतम उर्फ छोटू पुत्र शंकर सिंह निवासी बोरना, जिला खडरिया (बिहार) कालाअंब की तरफ जा रहे एचआर 38वाई 2198 ट्रक की चपेट में आ गया। मृतक बच्चे के माता-पिता और बहन शंभुवाला की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। नाहन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया। 

Continue reading

मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमाणी माता के कुंड में डाइव लगाकर स्नान करने वाले युवक को जान गंवानी पड़ी। युवक ने पानी की गहराई मापे बिना कुंड में छलांग लगा दी।

Manimahesh Yatra: म​णिमहेश यात्रा के दौरान एक और युवक की मौत, कुंड में लगाई छलांग, फर्श से सिर टकराने से मौत

Manimahesh Yatra: चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के म​णिमहेश यात्रा के दौरान एक और युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक भरमाणी माता मंदिर के साथ लगते कुंड में नहाने के लिए छलांग लगा दी। कुंड में पानी कम होने के कारण युवक जोर से पर्श पर टकराया जिस कारण उसके सिर पर गहरी चोट आ गई। हलांकि समय रहते ही युवक को स्थानीये अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन नहीं होने के कारण उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे चंडीगढ़ ले गए। जहां पर उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस में हालांकि कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। लेकिन इस घटना में कहीं न कहीं स्थानीय प्रशासन की भी लापरवाही नजर आ रही है। यदि कुंड में पानी की गहराई के बारे में लिखा होता। या कुंड में डाइव नहीं लगाने की चेतावनी अंकित की गई होती। तो शायद उस युवक की जान बच जाती। 

Continue reading