Cloud Burst In Anjani Mahadev | हिमाचल प्रदेश में फटा बादल, 27 से 30 जुलाई तक येलो अलर्ट

Himachal Pradesh Weather Today Cloud Burst In Anjani Mahadev Of Manali Chances Of Rain In Today

Cloud Burst In Anjani Mahadev | कुल्लू:  बीते दिन देररात को हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव में बादल फटने से पलचान में भारी क्षति हुई है। पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली लेह मार्ग बंद है।

बादल फटने से बाढ़ भी आई, जिससे पलचान में एक घर भी गिर गया। नदी में बने बिजली प्रोजेक्ट को भी क्षति हुई है। रात में एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नदी तट पर रहने वालों को सूचना दी गई है।

उनका कहना था कि बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है । आज और शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। 27 जुलाई से 30 जुलाई तक कई इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्का बादल छा गया, लेकिन धूप खिली रही। ऊना का सर्वोच्च तापमान 36 डिग्री सेल्सियस था।