VIRAT KOHLI || विराट कोहली की 10 सबसे महंगी चीज, जिनकी कीमत जान शॉक्ड हो जाएंगे आप
न्यूज हाइलाइट्स
VIRAT KOHLI || भारतीय क्रिकेटर VIRAT KOHLI का मुंबई के वर्ली में एक लग्जरी फ्लैट है, जिसकी कीमत लगभग 34 करोड़ रुपए है। यह एक सी फेसिंग घर है, जो वर्ली के ओमकार टावर में 35वें फ्लोर पर है। वर्सोवा का फ्लैट वर्ली के अलावा VIRAT KOHLI और अनुष्का शर्मा का मुंबई के वर्सोवा में भी एक फ्लैट है, जिसकी कीमत कब करीब 10 करोड़ रुपए है। I VIRAT KOHLI ने गुरुग्राम में एक आलीशान बंगला खरीदा था। यह घर डीएलएफ फेज 1 में स्थित है, जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए है। इस घर में उनकी मां रहती हैं।
VIRAT KOHLI और अनुष्का शर्मा का फार्म हाउस
VIRAT KOHLI और अनुष्का शर्मा ने कुछ समय पहले ही मुंबई से थोड़ी दूर अलीबाग में एक हॉलीडे होम खरीदा है, जो 8 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी कीमत लगभग 13 करोड़ रुपए है। VIRAT KOHLI को घड़ियों का बहुत शौक है। उनके पास Rolex Daytona Rainbow Everose वॉच है, जिसकी कीमत 69 लाख है और इसमें 56 डायमंड लगे हुए हैं। VIRAT KOHLI को महंगी और लग्जरी चीजें पहनने व खरीदने का शौक है, ये बात सभी जानते हैं. उनके पीने के पानी से लेकर पहनने के कपड़े तक, सबकुछ दुनिया के सबसे महंगे ब्रान्ड्स से आता है. VIRAT KOHLI की घड़ी भी उनके इस महंगे शौक से अछूती नहीं है, जिसकी कीमत 3-4 करोड़ रुपये वाली मर्सिडीज कार से भी कहीं ज्यादा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट के पास कई ब्रॉन्ड्स की लग्जरी घड़ियां मौजूद हैं. इनमें Rolex और Patek Philippe जैसे ब्रॉन्ड भी शामिल हैं. VIRAT KOHLI जो घड़ी अपनी कलाई पर बांधते हैं, वो कोई सामान्य घड़ी नहीं है. यह घड़ी प्लेटिनम, सोने, चांदी और हीरे के इस्तेमाल से तैयार होने वाली स्पेशल एडिशन वॉच होती है. VIRAT KOHLI की कलाई पर बहुत बार Rolex Daytona Rainbow Everose Gold Watch देखी गई है, जिसकी कीमत करीब 4.99 करोड़ रुपये है. विराट के पास मौजूद घड़ियों के कलेक्शन में 3.5 करोड़ रुपये की कीमत वाली Richard Mille RM 011 Felipe Massa Rose Gold Watch भी है.
ऑडी rs5 कूपे कार
VIRAT KOHLI के पास लग्जरी कार कलेक्शन भी है। वह ऑडी के ब्रांड एंबेसडर भी है। उनके पास ऑडी की rs5 कूपे कार है, जिसकी कीमत 1.01 करोड़ रुपए है। यह कार उन्होंने 2018 में खरीदी थी। VIRAT KOHLI ने 2018 में सफेद रंग की एक बड़ी रेंज रोवर कार भी खरीदी थी, जिसकी कीमत 2.7 करोड़ रुपए है। बेंटले फ्लाइंग स्पर कार 5 सीटर बेंटले फ्लाइंग स्पर कार VIRAT KOHLI ने साल 2019 में खरीदी थी, जिसकी कीमत 3.97 करोड़ रुपए है। अक्सर वह अपनी वाइफ के साथ इसी कार में घूमते नजर आते हैं।
फैशन ब्रांड Wrogn
VIRAT KOHLI ना सिर्फ क्रिकेट और एडवर्टाइजमेंट से पैसे कमाते हैं, बल्कि उनका खुद का फैशन ब्रांड Wrogn भी है, जिसकी वैल्यू तकरीबन 13.2 करोड़ रुपए है। VIRAT KOHLI का दिल्ली मुंबई जैसी बड़ी मेट्रो सिटीज में One8 commune नाम का एक रेस्टोरेंट भी है, जिससे वह हर महीने करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं।