YouTube Earning | यूट्यूब से हर महीने करना चाहते है बढिया कमाई, तो इन बातों का रखें ध्यान

YouTube Earning |   भारत में जैसे-जैसे डिजिटल और इंटरनेट की सुविधा बढ़ रही है वैसे-वैसे ऑनलाइन पैसा कमाने के के साधन बाजार में उतरे हुए हैं। मौजूदा समय में लाखों कंपनियां अपने ऐप पर वीडियो अपलोड करने का लाखों रुपए देती है जिनमें आज की दौर में सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब।

YouTube Earning |  यूट्यूब से हर महीने करना चाहते है बढिया कमाई, तो इन बातों का रखें ध्यान
YouTube Earning

YouTube Earning |   भारत में जैसे-जैसे डिजिटल और इंटरनेट की सुविधा बढ़ रही है वैसे-वैसे ऑनलाइन पैसा कमाने के के साधन बाजार में उतरे हुए हैं। मौजूदा समय में लाखों कंपनियां अपने ऐप पर वीडियो अपलोड करने का लाखों रुपए देती है जिनमें आज की दौर में सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब। यूट्यूब हर महीने वीडियो क्रिएटर को लाखों रुपए देता है और उनकी जिंदगी बदल देता है यदि एक बार आपके यूट्यूब चैनल पर लाखों वह मिलियन सब्सक्राइबर हो गए तो आप किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है।

ऐसे ही वीडियो इन दोनों आप शायद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखते हैं वही बात की जाए तो महाराष्ट्र के रहने वाले टपरी चाई वाले की तो चंद सेकंड में वह लाखों रुपए कमाता है। डोली चाय वाला अपनी यूनिक चाय बनाने के उसे तरीके से आज पूरे वर्ल्ड मैप में वायरल हो रहा है। वही आज हम आपको युटुब में एक क्रिएटर बंद कर किस तरह से वीडियो अपलोड करें और यूट्यूब की पॉलिसी का किस तरह से ध्यान रखा जाए उसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यूट्यूब में आज युवा हुआ बच्चे वीडियो ब्लॉगिंग हुआ गेमिंग का वीडियो अपलोड कर हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं।

यूट्यूब पर शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका क्या होगा?

मुख्य प्रश्न यही है कि यूट्यूब पर शुरुआत कैसे करें. सबसे पहले, आपको किस विषय पर वीडियो और सब्जेक्ट बनाना है, इसे चुनना चाहिए। इससे आपका दिमाग सिर्फ सामग्री बनाने लगे। विषय चुनने के बाद यूट्यूब चैनल पर सामग्री बनाएं और वीडियो अपलोड करें। दर्शकों को सही जानकारी देने के लिए वीडियो में हमेशा रिलेटेड डिस्क्रिप्शन होना चाहिए। वीडियो में इधर-उधर की बातें न करके अपने सबजेक्ट पर रहें।

भारत में यूट्यूब कितना पैसा देता है ?

यूट्यूब गूगल एडसेंस के माध्यम से यूट्यूबर्स को एड रेवेन्यू का हिस्सा देता है। हर देश का यह रेवेन्यू अलग है। भारत में एड का सीपीसी कम होने के कारण क्रिएटर को एक हजार यूट्यूब व्यूज पर अस्सी से डेढ़ सौ रुपये मिल सकते हैं, लेकिन यूएसए में पंद्रह सौ से दो हजार रुपये मिल सकते हैं। इसके अलावा, प्रत्येक क्षेत्र में भुगतान प्रणाली कम या अधिक हो सकती है।

यूट्यूब पर किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है?

  • यूट्यूब की गाइडलाइंस का ध्यान रखना होगा
  • कम्युनिटी हेट या गंदे विडियोज डालने से बचना होगा.
  • खुद का ओरिजनल कॉन्टेंट क्रिएट करना होगा.
  • यूट्यूब को जितना स्पेसिफिक तरीके से समझेंगे उतना ही स्ट्रोंगली सक्सेस पाएंगे.

घरेलू महिलाओं के लिए फूड रेसिपी और कोरियोग्राफी-सिंगिंग सिखाने के टिप्स

आज की दुनिया में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं, खासकर यूट्यूब पर हजारों महिलाओं के वीडियो मिल जाएंगे। आप अपनी स्किल्स को अकॉर्ड करने के दौरान यूट्यूब पर सामग्री डाल सकते हैं। आप भोजन की रेसिपी, संगीत की कोरियोग्राफी, खाना बनाने के टिप्स और अन्य घरेलू स्किल्स को वीडियो में दिखा सकते हैं। आप कॉन्टेंट बना सकते हैं अगर आप अपने चेहरे को फेंकना नहीं चाहते। इससे आपका चैनल अच्छा होगा और पैसा मिलेगा, लेकिन इससे आपका फेस वैल्यू नहीं बनेगा।

यह भी पढ़ें ||  Himachal Weather: हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट हुआ जारी,

 

सुपर स्टोरी

8th Pay Commission: कर्मचारियों की कई सालों मांग होगी पूरी, बेसिक सैलरी में होगा 8000 रुपए का इजाफा 8th Pay Commission: कर्मचारियों की कई सालों मांग होगी पूरी, बेसिक सैलरी में होगा 8000 रुपए का इजाफा
8th Pay Commission:  देश के 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी कई सालों से अपनी बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की...
Big Update Government News : दिवाली से पहले महंगाई का झटका, खबर पढ़कर टेंशन में आ जाएंगे आप
Ration Card Rule: राशन कार्ड वितराण को लेकर सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब राशन कार्ड योजना को लेकर नए नियम लागू
IAS Officer VINOD KUMAR SUMAN : IAS ऑफिसर हो तो ऐसा, छुट्टी के दिन सचिवालय पहुंच कर पेंडिंग फाइलों को निपटाया
Emergency fund : अचानक आ पड़े कोई मुसीबत तो कैसे होगा पैसों का इंतजाम? ये 4 तरीके बन सकते हैं सहारा
Real Paisa Kamane Wala App: यह है ऑनलाईन पैसे कमाने का रियल ऐप, हर दिन 1200 रूपये की कमाई
EPFO Online Life Certificate: EPFO ने 78 लाख पेंशनर्स को दी है ये सौगात, घर बैठे-बैठे सबमिट करें लाइफ़ सर्टिफ़िकेट