Top-10 Richest Indians | ये हैं देश के 10 सबसे बड़े अरबपति... चौथे नंबर पर 74 साल की महिला का दबदबा
Top-10 Richest Indians | भारतीय कारोबारी घरानों का दुनिया में डंका है और देश में तेजी से अमीरों की तादाद भी बढ़ रही है. बात करें देश के 10 सबसे अमीर लोगों की, तो Ambani-Adani का नाम टॉप पर आता है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, एक ओर जहां रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी 119 अरब डॉलर के साथ पहले पायदान पर हैं.
तो वहीं Adani Group के चेयरमैन 62 साल के गौतम अडानी 104 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ भारत के दूसरे सबसे रईस हैं. देश के तीसरे सबसे अमीर इंसान टेक दिग्गज HCL के फाउंडर शिव नादर हैं, जिनकी नेटवर्थ ब्लूमबर्ग के मुताबिक 36.7 अरब डॉलर है. वहीं चौथे पायदान पर 74 साल की सावित्री जिंदल (Savirti Jindal) का कब्जा है. OP Jindal Group की चेयरमैन सावित्री जिंदल की नेटवर्थ 35.3 अरब डॉलर है. भारत के पांचवें सबसे अमीर शख्स विप्रो (Wipro) के फाउंडर अजीम प्रेमजी है, जिनके पास कुल 30.6 अरब डॉलर की संपत्ति है. छठे सबसे अमीर भारतीय Sun Pharmaceutical के चेयरमैन दिलीप सांघवी हैं जिनकी कुल नेटवर्थ 25.8 अरब डॉलर है.
D-Mart के मालिक राधाकिशन दमानी की संपत्ति 23.9 अरब डॉलर है और ये सातवें सबसे अमीर भारतीय हैं. Bloomberg की लिस्ट में आठवें पायदान पर सुनील भारती मित्तल को रखा गया है, जिनकी नेटवर्थ 23.2 अरब डॉलर है. बिरला ग्रुप के चेयरमैन KM Birla देश के सबसे अमीरों की लिस्ट में 9वें पायदान पर हैं और उनकी संपत्ति 22.9 अरब डॉलर है. Top-10 Richest Indians की लिस्ट में दसवें नंबर पर सायरस पूनावाला का शामिल है, जो 20.6 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.
close in 10 seconds