T20 World Cup || रोहित जैसा कोई नहीं...प्लेइंग 11 से बाहर होकर भी हार्दिक से इतने आगे हैं रोहित

T20 World Cup || रोहित जैसा कोई नहीं...प्लेइंग 11 से बाहर होकर भी हार्दिक से इतने आगे हैं रोहित
T20 World Cup || Image credits ।। Cenva

T20 World Cup ||  मुंबई इंडियंस के स्टार और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्म मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं, इस बात से हर कोई हैरान है. उनके जैसा कोई नहीं है, प्लेइंग 11 का हिस्सा न होकर भी रोहित हार्दिक से काफी आगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या के पास 11 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ है, जिसे भारतीय रुपयों में देखे तो 90 करोड़ होते हैं.

उन्हें इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर पोस्ट के लिए 66 लाख रुपये की मोटी फीस मिलती हैं.  हार्दिक पांड्या के पास बड़े-बड़े ब्रांड्स की एंडॉर्समेंट हैं. Oppo, BoAt, PUBG, Monster, D:Fy, Hala Play, Gulf Oil, Sin Denim, Eume, Zaggle, Gillette, Dream11 जैसे कई ब्रांड्स को एंडॉर्स करते हैं.  वहीं, रोहित शर्मा की कमाई की बात करें तो उनके बिजनेस, क्रिकेट के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट और एड्स से भी मोटी कमाई करते हैं.

उनके पास करीब 214 करोड़ की नेटवर्थ है.  इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कई स्टार्टअप्स में कुल 89 करोड़ रुपये का निवेश किया है. रोहित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, हब्लोट, एडिडास, शार्प, ट्रूसॉक्स, न्यू एरा, एरिस्टोक्रेट, रसना, सीएट, जैसे तमाम ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं. 

रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने A+ ग्रेड की श्रेणी में रखा है. इसका मतलब है कि वे टॉप ग्रेड के खिलाड़ी माने जाते हैं. इस लिहाज से उन्‍हें बीसीसीआई की ओर से हर साल 7 करोड़ रुपये अनुबंध के तौर पर दिए जाते हैं । रोहित न सिर्फ कमाई में बल्कि पॉपुलैरिटी में भी हार्दिक से कई गुना आगे हैं.